नई दिल्लीः सुल्तानपुरी विधानसभा के इंदिरा झील कॉलोनी में पानी की निकासी नहीं होने की वजह से लोग परेशान हैं. इस वजह से इलाके के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. यहां के हालात ऐसे हैं कि बारिश और नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया है.
पानी की वजह से घरों में सीलन, फंगस और लीकेज जैसी कई समस्याएं सामने उत्पन्न हो गई है. इस वजस से घरों में दरारें पड़ने लगी है. कुछ दिन पहले ही क्षेत्र के दो मकान गिर गए थे, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तभी से लोगों में दहशत का माहौल है.
एकु बुजुर्ग महिला चंद्र वति ने रोते हुए बताया कि मेरे घर में पानी भरा रहता है. पूरे दिन पानी फेंकती हूं, जितना फेंकती हूं उतना फिर भर जाता है. उन्होंने बताया कि रहने के लिए घर में जगह तक नहीं बची है. बुजुर्ग महिला ने कहा कि हमेशा डर लगा रहता है, कहीं मकान लोगों के ऊपर ही ना गिर जाए.
स्थानीय लोगों में गुस्सा
एक अन्य महिला ने कहा कि जब से यहां पर आम आदमी पार्टी के विधायक जीते हैं, इस क्षेत्र में कभी नहीं आए. लोग कई बार विधायक मुकेश अहलावत के ऑफिस के चक्कर लगा आए हैं, लेकिन वे नहीं मिलते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी 'आप' के विधायक थे, उसने भी कोई काम नहीं करवाया.
लोगों ने कहा कि हमेश डर सताता रहता है, कहीं मकान ना गिर जाए. पूरे मकान में सीलन आ चुकी है. मकानों में दरारें पड़ चुकी है और पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. लोगों ने आरोप लगाया है कि विधायक, पार्षद के पास कई बार शिकायत करने बाद भी समाधान नहीं हो पाया है.