नई दिल्ली: किराड़ी के वार्ड 41 के पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने क्षेत्र में आज जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को बताया कि भाजपा ने ढाई सौ करोड़ रुपए का घोटाला किया है. इसके लिए पदयात्रा निकालकर लोगों को बताया कि यह घोटाला जनता के टैक्स के पैसे से जुड़ा हुआ है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली के सभी 272 वार्डो में पदयात्रा निकाल कर जनसम्पर्क किया. इस दौरान लोगों को 2500 करोड़ रुपए के घोटाले की हकीकत बताई गई.
ये भी पढ़ें:-सीतापुरी वार्ड में एमसीडी ने शुरू किया सफाई अभियान
AAP से किराड़ी विधानसभा के अमन विहार वार्ड-41 के निगम पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने कहा कि 2500 करोड़ रुपए North MCD को South MCD से किराए के रूप में लेना था. ये दिल्ली की जनता का पैसा था, जिसे जीरो कर दिया गया. आखिर भाजपा ने 2500 करोड़ रुपए जीरो क्यों किया. जब आपके पास एमसीडी के कर्मचारी, प्राइमरी टीचर, डॉक्टरों को देने के लिए पैसा नहीं है तो 2500 करोड़ रुपए गए कहां और इसे जीरो क्यों किया गया. इसी घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. अब जनता के बीच में जा रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर AAP सभी वार्डो में पदयात्रा निकाल रही है.
सीबीआई जांच से BJP पीछे क्यों हट रही
घोटाले को लेकर AAP लगातार निगम पर हमलावर है. AAP के निगम पार्षद भारद्वाज मीडिया के जरिए 2500 करोड़ रुपए के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वार्ड-41 के निगम पार्षद भारद्वाज ने कहा कि 13,000 करोड़ रुपए को लेकर भाजपा के लोग ड्रामा कर रहे हैं, नौटंकी कर रहे हैं और पब्लिक को गुमराह कर रहे हैं. अपनी मनमर्जी से 13,000 करोड़ का अमाउंट बनाकर दिल्ली की जनता में भ्रम फैला रहे हैं. अगर माननीय मुख्यमंत्री जी ने 13,000 रोका है तो हम कह रहे हैं आप सीबीआई जांच कराएं पर सीबीआई जांच से BJP पीछे क्यों हट रही है. हम उपराज्यपाल और गृहमंत्री से 2500 करोड़ रुपए की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.