नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज गोविंद द्वारा ड्रेन नाले से रेलवे लाइन तक आरसीसी का रोड बनाने की बात कही गई थी. अब आरसीसी नाले और रोड का निर्माण शुरू हो चुका है. स्थानीय लोग इस रोड के बनने का इंतजार पिछले कई वर्षों से कर रहे थे. कीचड़ और जलभराव से यह रोड बुरी स्थिति में बनी हुई थी. अब इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अनिल ने बताया इस दौरान इस सड़क से कई बार आने-जाने वाले लोग कीचड़ की वजह से फिसल कर गिर जाते हैं. पर आज 70 फुटा रोड का निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों की आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी. ये बात भी सच है कि आम आदमी पार्टी काम पहले शुरू करती है और नारियल बाद में फोड़ती है.
ये भी पढ़ें:-जानिए हाईवे पर सड़क हादसों की वजह, ट्रैफिक पुलिस ऐसे रोकेगी हादसे
अनिल ने बताया कि इस सड़क में देरी का कारण कोरोना का बढ़ता संक्रमण रहा. इससे पहले बाबा विद्यापति मार्ग और दुर्गा चौक से इतवार बाजार रेलवे लाइन तक रोड बनाई. आम आदमी पार्टी के जो विधायक हैं वे जितने भी रोड और नाले बनवा रहे हैं, वह सभी आरसीसी के हैं. इससे पहले के जो विधायक थे वो ईंटों की नालियां और डामर की सड़क बनवाते थे. जो कुछ ही महीनों में टूट जाया करता था.
पिछले कई सालों से कीचड़ और जलभराव से लोग परेशान थे
कबाड़ी की दुकान वाले भगवत प्रसाद बताते हैं इस रोड पर पिछले कई सालों से कीचड़ और जलभराव से लोग परेशान थे. इस 70 फुटा रोड से लोगों ने आना-जाना बंद कर दिया. इसके कारण दुकानदारी नहीं चल पाती थी मजबूरन दुकान बंद करना पड़ा. विधायक ऋतुराज ने दो महीने पहले इस रोड का उद्घाटन कर कहा था कि एक महीने में आरसीसी का रोड और नाला बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन दो महीने होने जा रहे हैं, अभी तक सड़क नहीं बनी. अब काम शुरू तो हुआ है पर पता नहीं कब तक बनेगी. हम सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सड़क के बनने का, ताकि हम लोगों की दुकान फिर से चलने लगे.