ETV Bharat / state

बवाना: कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन, सभी सीटें जीतने का दावा - बवाना कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन

दिल्ली के 5 निगम सीट पर होने वाले चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड 32 में कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर कांग्रेस की उपलब्धियों को पहुंचाने की अपील की.

congress-worker-conference-in-bawana
कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 1:21 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में 5 निगम सीटों पर होने वाले उप चुनाव की गूंज अब धीरे धीरे तेज होती जा रही है. सभी निगम प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज गति दे दी है. इसी फेहरिस्त में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड 32 में होने वाले उप चुनाव में भी सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी के मद्देनजर वार्ड 32 के प्रहलाद विहार में कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कांग्रेस द्वारा आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जयकिशन, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक देवेंद्र यादव, राजेश लिलोठिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन

उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि इस उप चुनाव में हम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. इसी के मद्देनजर इस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ताकि लोगों को उनकी जिम्मेदारियां दी जाए और हम बूथ स्तर पर कांग्रेस की उपलब्धियों को पहुंचाने में कामयाबी हासिल कर सकें.

देश को बांटने का माहौल-उदित राज

इस मौके पर पूर्व सांसद उदित राज ने कहा कि आज के समय में देश के जो हालात है, देश में जो माहौल पैदा किया जा रहा है. लोगों को धर्म, जाति और समुदाय के नाम पर लड़ाने की कोशिश की जा रही है, आंदोलनकारियों को आतंकवाद करार दिया जा रहा है उन सबके के लिए जवाब देने का यह चुनाव है.

सभी सीटे जीतने का दावा

राजेश लिलोठिया ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट चलने का आवाहन करते हुए कहा कि यह एक ऐसा मौका है, जब हमे कांग्रेस की ताकत दिखाने का मौका मिला है. उन्होने कहा कि हमें घर घर जाकर कांग्रेस की उपलब्धियों को पहुंचाने का काम करना है तो निश्चित ही कांग्रेस की अच्छे वोटों से जीत हासिल होगी. पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार और निगम प्रत्याशी मेमबती बरवाला ने भी न केवल वार्ड 32 पर जीत का दावा किया बल्कि निगम की सभी 5 सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा किया.

नई दिल्ली: दिल्ली में 5 निगम सीटों पर होने वाले उप चुनाव की गूंज अब धीरे धीरे तेज होती जा रही है. सभी निगम प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज गति दे दी है. इसी फेहरिस्त में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड 32 में होने वाले उप चुनाव में भी सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी के मद्देनजर वार्ड 32 के प्रहलाद विहार में कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कांग्रेस द्वारा आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जयकिशन, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक देवेंद्र यादव, राजेश लिलोठिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन

उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि इस उप चुनाव में हम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. इसी के मद्देनजर इस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ताकि लोगों को उनकी जिम्मेदारियां दी जाए और हम बूथ स्तर पर कांग्रेस की उपलब्धियों को पहुंचाने में कामयाबी हासिल कर सकें.

देश को बांटने का माहौल-उदित राज

इस मौके पर पूर्व सांसद उदित राज ने कहा कि आज के समय में देश के जो हालात है, देश में जो माहौल पैदा किया जा रहा है. लोगों को धर्म, जाति और समुदाय के नाम पर लड़ाने की कोशिश की जा रही है, आंदोलनकारियों को आतंकवाद करार दिया जा रहा है उन सबके के लिए जवाब देने का यह चुनाव है.

सभी सीटे जीतने का दावा

राजेश लिलोठिया ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट चलने का आवाहन करते हुए कहा कि यह एक ऐसा मौका है, जब हमे कांग्रेस की ताकत दिखाने का मौका मिला है. उन्होने कहा कि हमें घर घर जाकर कांग्रेस की उपलब्धियों को पहुंचाने का काम करना है तो निश्चित ही कांग्रेस की अच्छे वोटों से जीत हासिल होगी. पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार और निगम प्रत्याशी मेमबती बरवाला ने भी न केवल वार्ड 32 पर जीत का दावा किया बल्कि निगम की सभी 5 सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.