नई दिल्ली: नार्थ वेस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट के लिए दिलचस्प आंकड़े निकल कर सामने आए हैं. कांग्रेसी उम्मीदवार राजेश लिलोठिया की पत्नी खुद राजेश लिलोठिया से ज्यादा अमीर हैं.
बैंक अकाउंट में नहीं हैं पैसे
राजधानी दिल्ली की उत्तरी पश्चिमी लोकसभा सीट के लिए चुनावी घमासान काफी दिलचस्प होता जा रहा है. बीजेपी स्टार उम्मीदवार हंसराज हंस ,कांग्रेस के राजेश लिलोठिया और आप के स्थानीय नेता गुग्गन सिंह रंगा के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
ऐसे में कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश लिलोठिया के बारे में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है कि इनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 4652 रुपये ही है जबकि सिंडिकेट बैंक का दूसरा एकाउंट बिल्कुल खाली है.
पत्नी के पास 18 लाख का फंड
चुनाव आयोग में दस्तावेज देते समय जो जानकारी लिलोठिया ने दी थी उसके मुताबिक उनके पास उस समय 33,000 हजार रुपये कैश भी थे. जबकि उनकी धर्म पत्नी मधु लिलोठिया के पास उस समय 45000 रुपये कैश थे, और उनके दोनों बैंक एकाउंट में लगभग 18 लाख रुपये फंड है जो काफी हैरान कर देना वाला है.
पत्नी के पास 1180 ग्राम सोना
राजेश लिलोठिया की पत्नी जो एक गृहणी हैं उनके पास इतना पैसा कहां से आया, जबकि राजेश लिलोठिया जो लोक गायक हैं उनके पास पैसे न होना काफी हैरान करने वाला है.
लिलोठिया के पास 526 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास 1180 ग्राम सोना है. दस्तावेज में बताया गया है कि इसकी मार्किट वैल्यू 15 लाख और 35 लाख है. राजेश लिलोठिया की प्रॉपर्टी को लेकर इस तरह की बातें काफी चौंकाने वाली हैं.
बता दें कि इस क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला होने के पूरे आसार हैं, तीनों उम्मीदवारों ने प्रचार की गति तेज रखी हुई है. यहां आप के उम्मीदवार गुग्गन सिंह घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं वहीं, बीजेपी और कांग्रेस भी रैलियां और जन सभा करके समर्थन एकत्रित करने का प्रयास कर रही है.