नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को शकूर बस्ती पहुंचे. इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने राहुल गांधी के सामने समस्याएं रखी. महिलाओं ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई से गरीब लोग परेशान हो रहे हैं. क्षेत्र में सड़क पानी जैसी समस्याओं से भी कई सालों से वो लोग जूझ रहे हैं.
राहुल गांधी ने काफी समय तक शकूर बस्ती के लोगों के बीच में बिताया. जहां महिलाएं भी उनसे मिलने और बातचीत करने के लिए उत्सुक दिखाई दी. शायद ही राष्ट्रीय स्तर का कोई बड़ा नेता शकूरबस्ती में इतने साधारण तरीके से पहुंचा होगा. उन्होंने लोगों की समस्याओं को जानने की कोशिश की. जहां महिलाओं ने बताया कि दिल्ली जैसे जगह पर रहने के बावजूद महंगाई के चलते रसोई गैस नहीं खरीद पा रहे हैं. लकड़ियां जलाकर खाना बनाने को मजबूर है. इलाके में सड़क, पानी गंदगी, साफ-सफाई जैसी कई समस्याओं लोगों ने राहुल गांधी के सामने रखी.
महिलाओं ने बताया कि अधिकारियों द्वारा आए दिन उन्हें डराया जाता है और नोटिस दिया जाता है कि उनकी झुग्गियों को तोड़ दिया जाएगा. इसके चलते वह लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई पर इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा है. इससे पहले मुखर्जी नगर इलाके में भी प्रोफेशनल कोर्सेज की तैयारी कर रहे बच्चों के बीच में राहुल गांधी पहुंचे थे. जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं की समस्याओं के बारे में बातचीत की थी.
कहा जा रहा है कि कांग्रेस दिल्ली में अपनी खोई हुई जमीन तलाशने की कोशिश में जुटे हैं. इसी के तहत राहुल गांधी शकूर बस्ती पहुंचे थे. अगर यह कहा जाए कि राहुल गांधी द्वारा 2024 के आने वाले चुनाव की तैयारी अभी से कर दी है तो गलत नहीं होगा.
ये भी पढ़ें : हाउस टैक्स में मिलने वाली छूट को कम करके जनता की कमर तोड़ रही AAP: कांग्रेस