ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयकिशन - घायल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयकिशन

सोमवार को दिल्ली कांग्रेस द्वारा पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर किये गए प्रदर्शन के दौरान उपाध्यक्ष जयकिशन गंभीर रूप से घायल हो गए.

जयकिशन
जयकिशन
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 8:51 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष जयकिशन गंभीर रूप से घायल हो गए.

जय किशन ने बताया कि कांग्रेस आम जनता और गरीब लोगों के हितों के लिए आवाज उठाती आई है. बीते सोमवार को भी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों और आसमान छू रही महंगाई को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान सभी कांग्रेस के नेता केजरीवाल से मिलना चाह रहे थे, लेकिन केजरीवाल ने मिलने की बजाय, पुलिस द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करा दिया. इसमें कई महिला कार्यकर्ताओं समेत दर्जनभर लोगों को चोट आई.

घायल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयकिशन

प्रदर्शन के दौरान जयकिशन अगुवाई कर रहे थे. ऐसे में उनके पूरे शरीर पर काफी गंभीर चोट आई है. जय किशन का कहना है कि चाहे जो भी हो, कांग्रेस सरकार के इस अड़ियल रवैये से डरने वाली नहीं है. हमेशा आमजन की आवाज को उठाएंगे. कांग्रेस अब और ज्यादा आक्रोश के साथ केंद्र और दिल्ली सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन जारी रखेगी.

दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन
दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-दिल्ली कांग्रेस ने किया पेट्रोलियम मंत्री के घर का घेराव

नई दिल्ली : राजधानी में पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष जयकिशन गंभीर रूप से घायल हो गए.

जय किशन ने बताया कि कांग्रेस आम जनता और गरीब लोगों के हितों के लिए आवाज उठाती आई है. बीते सोमवार को भी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों और आसमान छू रही महंगाई को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान सभी कांग्रेस के नेता केजरीवाल से मिलना चाह रहे थे, लेकिन केजरीवाल ने मिलने की बजाय, पुलिस द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करा दिया. इसमें कई महिला कार्यकर्ताओं समेत दर्जनभर लोगों को चोट आई.

घायल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयकिशन

प्रदर्शन के दौरान जयकिशन अगुवाई कर रहे थे. ऐसे में उनके पूरे शरीर पर काफी गंभीर चोट आई है. जय किशन का कहना है कि चाहे जो भी हो, कांग्रेस सरकार के इस अड़ियल रवैये से डरने वाली नहीं है. हमेशा आमजन की आवाज को उठाएंगे. कांग्रेस अब और ज्यादा आक्रोश के साथ केंद्र और दिल्ली सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन जारी रखेगी.

दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन
दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-दिल्ली कांग्रेस ने किया पेट्रोलियम मंत्री के घर का घेराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.