नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बिना मास्क पहने सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए चालान राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये की है. बुराड़ी इलाके के संत नगर मेन मार्केट में सिविल डिफेंसकर्मी बिना मास्क चल रहे लोगों को समझा रहे हैं और साथ ही उन्हें कोरोना महामारी के दोबारा से बढ़ते प्रकोप के बारे में भी बता रहे हैं कि बिना मास्क चलना लोगों के स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है.
संत नगर मार्केट में वाहनों की चेकिंग कर रहे सिविल डिफेंस के एक अधिकारी ने बताया कि सड़कों पर चलने वाले लोगों को पहले मास्क का फायदा बताया जा रहा है और उन्हें समझाकर मास्क देने के बाद छोड़ दिया जा रहा है. यदि कोई व्यक्ति उसके बाद भी नहीं मानता तो उनका चालान भी किया जा रहा है, लेकिन इस इलाके में अभी तक कोई चालान नहीं किया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है, बाइक पर 2 सवारियों के बैठने की छूट है और वही गाड़ियों में भी सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जा रहा है ताकि लोगों में दोबारा से कोरोना संक्रमण ना हो.