नई दिल्ली: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सिविल डिफेंस के जवान तैनात किए गए हैं. जवान जनता को प्रदूषण के खिलाफ शुरू हुई इस पहल में योगदान देने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान सिविल डिफेंस के जवान गाड़ी ऑफ करने के लिए लोगों से अपील भी कर रहे हैं. साथ ही जो लोग इसमें अपनी भागीदारी दिखा रहे हैं, उन्हें फूलों के साथ प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.
ईंधन को रोकने से कम होगा प्रदूषण
दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक बार फिर से अपनी कोशिश शुरू कर दी है. इसी कड़ी रेड लाइट ऑन गाडी ऑफ पहल में लोगों से यह अनुरोध किया जा रहा है कि जब रेड लाइट हो तो गाड़ी ऑफ कर दें, ताकि ईंधन की खपत को भी रोका जा सके और प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके. दिल्ली सरकार ने इसके लिए जगह-जगह रेड लाइट पर सिविल डिफेंस के जवानों को तैनात किया हैं, ताकि लोग इस पहल को लेकर जागरूक हो सके.
ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रदूषण के खिलाफ इस अभियान में दिल्ली सरकार को जनता की कितनी भागीदारी मिलती है. साथ ही देखने वाली बात यह भी होगी कि दिल्ली सरकार की यह पहल दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ कितना कारगर साबित होती है.