नई दिल्ली: नांगलोई इलाके के चिकन मार्केट में भी कोरोना वायरस का असर साफ देखा जा रहा है. इस वजह से चिकन बेचने वाले दुकानदारों का व्यापार चौपट होता दिखाई दे रहा है.
राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना का डर लोगों के जेहन में घर कर गया है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर चिकन मार्केट में देखने को मिल रहा है. इस वजह से कहीं ना कहीं लोगो में अफवाह फैल गई है, जिसके कारण लोग चिकन से दूरी बना रहे हैं. यही हाल है नजफगढ़ के चिकन मार्केट का जहां कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
दुकानदारों के धंधे पर पड़ा सीधा असर
चिकन शॉप के विक्रेताओं की माने तो उनकी कमाई लगभग खत्म हो गई है क्योकि कोरोना के डर से चिकन में लोगों की रूचि खत्म होती दिखाई दे रही है. इसके कारण चिकन के भाव में भी काफी गिरावट आई है, जो अब आधे दामों पर बिक रहा है.
अफवाहों पर ध्यान न दें लोग
नांगलोई चिकन मार्केट में चिकन कारोबारी समीर अंसारी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों में अफवाह फ़ैल गई है, इसलिए चिकन की बिक्री लगभग खत्म हो गई है. जबकि फूड डिपार्टमेंट ने निर्देश में बताया गया है कि यदि चिकन उबाल लिया जाए तो उसमें किसी तरह के वायरस का खतरा नहीं रहेगा, बावजूद इसके लोग चिकन नहीं खरीद रहे हैं.