नई दिल्ली: दिल्ली का रोहिणी सेक्टर 11 का एरिया कार चोरों के लिए पसंदीदा सेक्टर बन चुका है. चोरों को न तो पुलिस का भय है, न ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का. इसलिए कार चोर बेखौफ अंदाज में आसानी से कार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है.
हमेशा आपके साथ का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस चोरी की घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तक लेने की जेहमत और जरुरत नहीं समझती, बल्कि कार मालिक को बताया जाता है कि आप परेशान न हों. अब तक तो आपकी गाडी मेरठ की मार्किट में कट चुकी होगी. अब परेशान होने का कोई फायदा नहीं..
क्या है पूरा मामला
रोहिणी सेक्टर 11 के निवासी चार्टेड आकउंटेंट मोहन अग्रवाल ने गुरूवार रात अपनी कार अपने घर के नीचे खड़ी की थी, जिसे उन्होंने बड़ी मेहनत के बाद खरीदा था. आज सुबह जब देखा तो उनकी कार घर के नीचे से गायब दिखी. जल्द ही उन्हें समझ आ गया कि उनकी कार को चोर लेकर रफूचक्कर हो गए हैं.
कार चोरी और चोरों की तस्वीर दोनों घर के नीचे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें रात 3 बजकर 32 मिनट पर सफेद रंग की कार से चोर आए और कार की अलार्म वायरिंग काट कर कार को स्टार्ट कर फरार हो गए. लोगों के अनुसार इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग न होना, इस तरह की घटना की बढ़ी वजह है.
इलाके की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है. फिलहाल मोहन अग्रवाल की पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, लेकिन चोर या कार तक कानून के लम्बे हाथ कब तक पहुंचेंगे कहना मुश्किल है.