नई दिल्ली: राजधानी के कंझावला हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया (CCTV footage of Kanjhawala road accident surfaced) है. बताया जा रहा है कि फुटेज मेन कंझावला रोड का है. इस फुटेज में युवती कार के नीचे फंसी हुई दिख रही है. फुटेज में करीब 3 बजकर 28 मिनट पर एक गाड़ी जाती हुई दिख रही है और इस गाड़ी के अगले पहिए के नीचे युवती फंसी हुई दिखाई दे रही है. पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज को एक बड़े सबूत के तौर पर देख रही है. वहीं युवती का शव नग्नावस्था में मिला है, इसलिए पुलिस अलग-अलग पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज में यूटर्न लेते कार भी दिखाई दे रही है और अगले पहिए के नीचे फंसी युवती भी दिखाई दे रही है. मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती एक इवेंट ग्रुप के साथ काम करती है जो शादी और छोटी मोटी पार्टी में काम करते हैं. बताया गया कि युवती अपने काम से घर लौट रही थी, जिसके दौरान उसकी स्कूटी कार से टकराई और वह हादसे का शिकार हो गई. वहीं कार चालक द्वारा युवती को 4 किलोमीटर तक घसीटा जाना, पुलिस की कार्यशैली और दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में स्कूटी सवार युवती को कार सवार पांच लड़कों ने 4 किमी तक घसीटा, न्यूड मिली बॉडी
गौरतलब है कि एक जनवरी की तड़के कंझावला इलाके से एक युवती का शव नग्नावस्था में मिला था. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर सुल्तानपुरी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. इस मामले को पुलिस एक्सीडेंट के नजरिए से जोड़ती हुई दिख रही है, लेकिन जिस स्थिति में युवती का शव मिला है वह और भी कई सवाल खड़े कर रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अलग-अलग पहलुओं से पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के नीचे गिरी, 2 घायल