नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी इलाके में केजरीवाल सरकार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों पर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्लीवासियों के लिए वरदान बना सीसीटीवी कैमरा किराड़ीवासियों के लिए अब अभिशाप की तरह बन गया है. क्योंकि यहां अधिकतर सीसीटीवी कैमरे या तो बंद पड़े हैं या फिर खराब है, जो इलाके में झपटमारों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं.
चोरी की वारदातों में इजाफा: राजधानी दिल्ली में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर केजरीवाल सरकार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अब दिल्ली सरकार को ही कटघरे में खड़े करते दिख रही हैं. दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गौरी शंकर एनक्लेव में केजरीवाल सरकार द्वारा जितने भी कैमरे लगाए गए हैं, वह ज्यादातर बंद है. जिससे स्थानीय लोगों में रोष का माहौल देखने को मिल रहा है.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में दिल्ली सरकार द्वारा जो कैमरे लगाए गए हैं, वो चोरों के लिए अब मददगार साबित हो रही हैं. लोगों ने इस संबंध में बताया कि इलाके के ज्यादातर कैमरे खराब है, जिससे चोरों के द्वारा आसानी से घटना को अंजाम दिया जा रहा है. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का इन चोरों से कहीं ना कहीं कोई संबंध है. शायद इसी का परिणाम है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक इसका स्थाई समाधान नहीं निकाला गया है.
ये भी पढ़ें: ETV Bharat Exclusive: CBSE बोर्ड परीक्षा में स्कूल करा रहे नकल, CBSE ने शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र
बता दें कि स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इलाके में बीते कुछ दिनों से चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है, जिसकी मुख्य वजहों में एक है सीसीटीवी कैमरे का काम ना करना. शायद यही वजह है कि ये पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. चोरों को पकड़ने में दिल्ली सरकार के लगाए हुए सीसीटीवी कैमरे कई बार मददगार साबित हुए हैं, लेकिन जब कैमरे ही खराब हो तो पुलिस भी क्या करें. कुछ ऐसा ही हाल अभी दिल्ली के किराड़ी का है.
ये भी पढ़ें: Kejriwal cabinet reshuffle: केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में नए मंत्रियों की एंट्री, पहली बार महिला को मिली जगह