ETV Bharat / state

प्रताप विहार में सरकार के पैसे की बर्बादी, जब से लगे तब से बंद हैं सीसीटीवी - CCTV cameras stopped in kirari

किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रताप विहार पार्ट 3 गली नंबर 5 में केजरीवाल ने चुनावा वादा पूरा करने के लिए कैमरे तो लगा दिए, लेकिन वो पिछले एक साल से बंद पड़े हैं. स्थानीय लोगों ने इस बात की शिकायत कई बार प्रशासन से की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

CCTV cameras closed for a year in Kirari
प्रताप विहार में सरकार के पैसे की बर्बादी
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 10:04 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:10 PM IST

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रताप विहार पार्ट 3 गली नंबर 5 में लगा सीसीटीवी कैमरा बीते एक साल से बंद पड़ा है. अब स्थानीय लोगों ने इस कैमरे को ऑन करने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सीसीटीवी योजना शुरू तो की लेकिन योजना का जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा. इसको लेकर किराड़ी के कई इलाकों का दौरा किया तो पता चला कालोनी में कई सीसीटीवी कैमरे बंद हैं तो कई चोरी हो चुके हैं. कई सीसीटीवी कैमरे में हार्ड डिक्स नहीं है.

प्रताप विहार में सरकार के पैसे की बर्बादी

जब से लगे तब से बंद हैं कैमरे

स्थानीय निवासी तेजपाल बताते हैं कि यह कैमरा पिछले साल जब से लगा, तभी से बंद है. एक साल हो गया आज तक इस कैमरे का कनेक्शन नहीं किया गया. ये कैमरे ज्यादातर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर लगाए हैं, वही चालू हैं. बाकी के कैमरे सिर्फ दिखावे के लिए लगाए गए हैं. स्थानीय निवासी शेखर शर्मा बताते हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी वादा पूरा करने के लिए अपने पिछले कार्यकाल में चुनाव के वक्त दिसंबर तक पहले चरण में डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाए, लेकिन इसका रखरखाव सही तरीके से नहीं किया जा रहा. कहीं कैमरे चोरी हो रहे हैं तो कहीं कैमरे का कनेक्शन भी नहीं किया गया. पिछले एक साल से यह कैमरा बंद है, जिसकी शिकायत विधायक प्रतिनिधि अफसर को कई बार कर दिया है लेकिन कैमरा आज तक सही नहीं हो पाया.

प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई

स्थानीय निवासी वीरेंद्र बताते हैं कि बार-बार शिकायत कर चुके हैं, कैमरा सही नहीं हो पा रहा है. जब कैमरे का कनेक्शन नहीं किया जाएगा तो कैमरा चालू कहां से होगा. रोजाना कहीं ना कहीं चोरी की खबर सुनने को मिलती है, हमारी कॉलोनी में भी एक दो बार चोरी हो चुकी है लेकिन दिल्ली सरकार के लगाए हुए कैमरे अगर चालू होंगे तो चोरी की वारदात पर लगाम लगेगा.

क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से गुहार

लोगों की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे किसी की भी सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि ये कैमरे बंद हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से कैमरों पर फुजूल पैसा बर्बाद किया जा रहा है. स्थानीय लोग दिल्ली सरकार से और यहां के स्थानीय विधायक से कैमरे सुधरवाने की गुहार लगा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में हो रही वारदातों पर लगाम लगाया जा सके.

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रताप विहार पार्ट 3 गली नंबर 5 में लगा सीसीटीवी कैमरा बीते एक साल से बंद पड़ा है. अब स्थानीय लोगों ने इस कैमरे को ऑन करने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सीसीटीवी योजना शुरू तो की लेकिन योजना का जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा. इसको लेकर किराड़ी के कई इलाकों का दौरा किया तो पता चला कालोनी में कई सीसीटीवी कैमरे बंद हैं तो कई चोरी हो चुके हैं. कई सीसीटीवी कैमरे में हार्ड डिक्स नहीं है.

प्रताप विहार में सरकार के पैसे की बर्बादी

जब से लगे तब से बंद हैं कैमरे

स्थानीय निवासी तेजपाल बताते हैं कि यह कैमरा पिछले साल जब से लगा, तभी से बंद है. एक साल हो गया आज तक इस कैमरे का कनेक्शन नहीं किया गया. ये कैमरे ज्यादातर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर लगाए हैं, वही चालू हैं. बाकी के कैमरे सिर्फ दिखावे के लिए लगाए गए हैं. स्थानीय निवासी शेखर शर्मा बताते हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी वादा पूरा करने के लिए अपने पिछले कार्यकाल में चुनाव के वक्त दिसंबर तक पहले चरण में डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाए, लेकिन इसका रखरखाव सही तरीके से नहीं किया जा रहा. कहीं कैमरे चोरी हो रहे हैं तो कहीं कैमरे का कनेक्शन भी नहीं किया गया. पिछले एक साल से यह कैमरा बंद है, जिसकी शिकायत विधायक प्रतिनिधि अफसर को कई बार कर दिया है लेकिन कैमरा आज तक सही नहीं हो पाया.

प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई

स्थानीय निवासी वीरेंद्र बताते हैं कि बार-बार शिकायत कर चुके हैं, कैमरा सही नहीं हो पा रहा है. जब कैमरे का कनेक्शन नहीं किया जाएगा तो कैमरा चालू कहां से होगा. रोजाना कहीं ना कहीं चोरी की खबर सुनने को मिलती है, हमारी कॉलोनी में भी एक दो बार चोरी हो चुकी है लेकिन दिल्ली सरकार के लगाए हुए कैमरे अगर चालू होंगे तो चोरी की वारदात पर लगाम लगेगा.

क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से गुहार

लोगों की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे किसी की भी सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि ये कैमरे बंद हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से कैमरों पर फुजूल पैसा बर्बाद किया जा रहा है. स्थानीय लोग दिल्ली सरकार से और यहां के स्थानीय विधायक से कैमरे सुधरवाने की गुहार लगा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में हो रही वारदातों पर लगाम लगाया जा सके.

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.