नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के दिल्ली पानीपत नेशनल हाइवे नंबर 44 पर रविवार शाम एक चलती हुई मारुति वेंगनआर कार में आग लग गई. जानकारी के अनुसार कार सोनीपत से मुकरबा चौक की तरफ जा रही थी कि तभी ड्राइवर को कार में से कुछ धुंआ उठता दिखाई दिया.
जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर नीचे उतर गया. तभी देखते ही देखते कार में आग तेज़ी से फेल गई और आग के गोले में तब्दील हो गई.
मामले की जानकारी के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन फायर टेंडर के आने तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. हालांकि काफी मशक्कत के बाद आखिरकार दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन पूरी गाड़ी चंद मिनटो में खाक हो गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
अभी तक ये साफ नही हो पाया है कि कार में आग कैसे लगी, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में लगी होगी. बरहाल पुलिस और दमकल मामले की जांच में जुट गए हैं. लेकिन अब जरूरत है कि सभी अपनी अपनी गाड़ियों की समय समय पर सर्विस करवाएं और गाड़ी का सही रख रखाव करें.