ETV Bharat / state

दिल्ली के अशोक विहार में सीए की छात्रा का संदिग्ध हालात में मिला शव

दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिला स्थित अशोक विहार (ashok vihar delhi) में सीए की पढ़ाई कर रही एक छात्रा का संदिग्ध हालात में फंदे से लटका शव मिला (hanging under suspicious circumstances) है. उसका नाम अर्चना था और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की रहने वाली थी. पुलिस उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर मामले की जांच में जुटी है.

दिल्ली के अशोक विहार में सीए की छात्रा का संदिग्ध हालात में फंदे से लटका शव मिला
दिल्ली के अशोक विहार में सीए की छात्रा का संदिग्ध हालात में फंदे से लटका शव मिला
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 10:20 AM IST

Updated : Dec 15, 2022, 11:40 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अशोक विहार इलाके में सीए की पढ़ाई कर रही लड़की का संदिग्ध हालात में शव मिला (ca students body found) है. मृत लड़की का नाम अर्चना है और वह मूल रूप से आजमगढ़ (यूपी) की रहने वाली थी. वह दिल्ली में अपने चचेरे भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी. शाम के समय कमरा अंदर से लॉक था और परिजन उसका नीचे इंतज़ार कर रहे थे. नीचे नहीं आने पर परिजनों ने ऊपर जाकर देखा तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था. परिजनों ने घटना की सूचना अशोक विहार पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद के पुलिस टीम मामले की पड़ताल में जुटी है.

आजमगढ़ की निवासी थी अर्चना :उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की शाम सूचना मिली कि वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के मकान में एक लड़की ने खुदकुशी की है. शव फंदे से लटका हुआ है, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान अर्चना (22) के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से आजमगढ़ (यूपी) की रहने वाली है. वह 7 साल की उम्र से अपने चचेरे भाई जय सिंह के साथ अशोक विहार इलाके में रह रही थी. वह दिल्ली के एक नामी इंस्टीट्यूट से सीए की पढ़ाई कर रही थी.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद में 60 लाख रुपए हड़पने के लिए मकान मालिक ने की रिसर्च स्कॉलर की हत्या

मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच : पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस टीम ने मामले की जांच में अहम जानकारी जुटाने के लिए उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप कब्जे में ले लिया है, ताकि उनसे भी जरूरी जानकारी पुलिस टीम जुटा सके.:फिलहाल पुलिस मोबाइल फोन और लैपटॉप के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है कि उस लड़की को किसी ने खुदकुशी के लिए उकसाया है या फिर उसने खुद यह कदम उठाया है. इसका पता पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली के गांव में प्रोपर्टी विवाद में बुआ की गोली मारकर हत्या, चाचा गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली: दिल्ली के अशोक विहार इलाके में सीए की पढ़ाई कर रही लड़की का संदिग्ध हालात में शव मिला (ca students body found) है. मृत लड़की का नाम अर्चना है और वह मूल रूप से आजमगढ़ (यूपी) की रहने वाली थी. वह दिल्ली में अपने चचेरे भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी. शाम के समय कमरा अंदर से लॉक था और परिजन उसका नीचे इंतज़ार कर रहे थे. नीचे नहीं आने पर परिजनों ने ऊपर जाकर देखा तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था. परिजनों ने घटना की सूचना अशोक विहार पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद के पुलिस टीम मामले की पड़ताल में जुटी है.

आजमगढ़ की निवासी थी अर्चना :उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की शाम सूचना मिली कि वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के मकान में एक लड़की ने खुदकुशी की है. शव फंदे से लटका हुआ है, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान अर्चना (22) के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से आजमगढ़ (यूपी) की रहने वाली है. वह 7 साल की उम्र से अपने चचेरे भाई जय सिंह के साथ अशोक विहार इलाके में रह रही थी. वह दिल्ली के एक नामी इंस्टीट्यूट से सीए की पढ़ाई कर रही थी.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद में 60 लाख रुपए हड़पने के लिए मकान मालिक ने की रिसर्च स्कॉलर की हत्या

मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच : पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस टीम ने मामले की जांच में अहम जानकारी जुटाने के लिए उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप कब्जे में ले लिया है, ताकि उनसे भी जरूरी जानकारी पुलिस टीम जुटा सके.:फिलहाल पुलिस मोबाइल फोन और लैपटॉप के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है कि उस लड़की को किसी ने खुदकुशी के लिए उकसाया है या फिर उसने खुद यह कदम उठाया है. इसका पता पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली के गांव में प्रोपर्टी विवाद में बुआ की गोली मारकर हत्या, चाचा गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Dec 15, 2022, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.