ETV Bharat / state

नांगलोई: फूल मंडी में दिखी खरीददारों की चहल-पहल, बिक्री घटने व्यापारी परेशान

लॉकडाउन और कोरोना के कारण फूल व्यापारियों की जिंदगी बेरंग हो गई थी. वहीं अब अनलॉक-4 के बाद उनके जिंदगी में थोड़े रंग वापस आ रहे हैं. अभी भी ग्राहकों के अभाव में फूल मंडी हैं. वहीं नांगलोई स्थित फूल मंडी में लोग फूल खरीदने तो आ रहे हैं, लेकिन अभी भी व्यापारियों की कम बिक्री है.

buyers seen at flower market during unlock-4 but sale is still less at nangloi in delhi
फूल मंडी में खरीदारों के आने के बाद भी कम हुई बिक्री
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 3:12 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन ने छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों तक की कमर तोड़ कर रख दी है. लॉकडाउन के कारण लोगों की जिंदगी में रंगों को भरने वाले फूल व्यापारियों की जिंदगी बेरंग हो गई थी. हालांकि एक बार फिर अनलॉक-4 में फूल व्यापारियों की उम्मीदों की किरण जगी है. लंबे समय बाद उनका काम पहले के जैसे शुरू हो गया है. फूल मंडियों में दुकानदारों और खरीददारों की चहल-पहल दिखाई तो दे रही है, लेकिन पहले के मुकाबले अभी भी बिक्री काफी कम हो रही है.

फूल मंडी में खरीदारों के आने के बाद भी कम हुई बिक्री

महंगे बिक रहे फूल

नांगलोई स्थित फूल मंडी में जहां गणेश विसर्जन के मौके पर लोग फूल खरीदने तो आ रहे हैं, लेकिन फूल महंगा होने के कारण लोग काफी कम संख्या में खरीद रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से ही फूल महंगा आ रहा है. जहां पहले वह 120 से 150 रुपये किलो के बीच मिलता था. वही अब 170 से 220 रुपये किलो तक बिक रहा है.

उधार मांग कर शुरू कर रहे काम

दुकानदारों का कहना है कि अनलॉक लागू होने के बाद से वह अपने कारोबार को पटरी पर लाने के लिए उधार मांग कर भी काम शुरू कर रहे हैं. ताकि काम चलने पर पैसे चूका कर अपना घर चला सकें. लेकिन ग्राहकों की कमी से उनकी परेशानी अभी भी जस की तस ही है.

नई दिल्ली: कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन ने छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों तक की कमर तोड़ कर रख दी है. लॉकडाउन के कारण लोगों की जिंदगी में रंगों को भरने वाले फूल व्यापारियों की जिंदगी बेरंग हो गई थी. हालांकि एक बार फिर अनलॉक-4 में फूल व्यापारियों की उम्मीदों की किरण जगी है. लंबे समय बाद उनका काम पहले के जैसे शुरू हो गया है. फूल मंडियों में दुकानदारों और खरीददारों की चहल-पहल दिखाई तो दे रही है, लेकिन पहले के मुकाबले अभी भी बिक्री काफी कम हो रही है.

फूल मंडी में खरीदारों के आने के बाद भी कम हुई बिक्री

महंगे बिक रहे फूल

नांगलोई स्थित फूल मंडी में जहां गणेश विसर्जन के मौके पर लोग फूल खरीदने तो आ रहे हैं, लेकिन फूल महंगा होने के कारण लोग काफी कम संख्या में खरीद रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से ही फूल महंगा आ रहा है. जहां पहले वह 120 से 150 रुपये किलो के बीच मिलता था. वही अब 170 से 220 रुपये किलो तक बिक रहा है.

उधार मांग कर शुरू कर रहे काम

दुकानदारों का कहना है कि अनलॉक लागू होने के बाद से वह अपने कारोबार को पटरी पर लाने के लिए उधार मांग कर भी काम शुरू कर रहे हैं. ताकि काम चलने पर पैसे चूका कर अपना घर चला सकें. लेकिन ग्राहकों की कमी से उनकी परेशानी अभी भी जस की तस ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.