नई दिल्ली: कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन ने छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों तक की कमर तोड़ कर रख दी है. लॉकडाउन के कारण लोगों की जिंदगी में रंगों को भरने वाले फूल व्यापारियों की जिंदगी बेरंग हो गई थी. हालांकि एक बार फिर अनलॉक-4 में फूल व्यापारियों की उम्मीदों की किरण जगी है. लंबे समय बाद उनका काम पहले के जैसे शुरू हो गया है. फूल मंडियों में दुकानदारों और खरीददारों की चहल-पहल दिखाई तो दे रही है, लेकिन पहले के मुकाबले अभी भी बिक्री काफी कम हो रही है.
महंगे बिक रहे फूल
नांगलोई स्थित फूल मंडी में जहां गणेश विसर्जन के मौके पर लोग फूल खरीदने तो आ रहे हैं, लेकिन फूल महंगा होने के कारण लोग काफी कम संख्या में खरीद रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से ही फूल महंगा आ रहा है. जहां पहले वह 120 से 150 रुपये किलो के बीच मिलता था. वही अब 170 से 220 रुपये किलो तक बिक रहा है.
उधार मांग कर शुरू कर रहे काम
दुकानदारों का कहना है कि अनलॉक लागू होने के बाद से वह अपने कारोबार को पटरी पर लाने के लिए उधार मांग कर भी काम शुरू कर रहे हैं. ताकि काम चलने पर पैसे चूका कर अपना घर चला सकें. लेकिन ग्राहकों की कमी से उनकी परेशानी अभी भी जस की तस ही है.