ETV Bharat / state

किराड़ी: सात से आठ लाख की आबादी, फिर भी नहीं चल रही बस - किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में नहीं चलाई जा रही बस

किराड़ी विधानसभा एरिया में 106 कॉलोनी और तीन गांव हैं, जिसमें करीब आठ लाख की आबादी है. इसके बावजदू यहां से एक भी डीटीसी की बस नहीं चलती है.

Bus is not running on eight lakh population
आठ लाख की आबादी पर नहीं चल रही बस
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 7:27 PM IST

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है जिसमें 106 कॉलोनी और तीन गांव आते हैं. इसमें सात से आठ लाख की आबादी होने के बावजूद यहां एक भी डीटीसी बस नहीं है. आज भी डीटीसी का कैबिन बना हुआ है. पहले यहां डीटीसी की सात से आठ बसें चला करती थीं. मुबारकपुर से नागलोई जाने वाला रोड खराब है. मुबारकपुर से मदनपुर डबास की ओर जाने वाला रोड खराब है. किराड़ी विधानसभा में मुबारकपुर रोड जलभराव व गड्ढों में तब्दील हो चुका है. पिछले कई सालों से रोड नहीं बनाई गई और न ही इस रोड की मरम्मत हुई.

आठ लाख की आबादी पर नहीं चल रही बस

आठ लाख की आबादी के बावजूद नहीं चल रही बस

गांव के स्थानीय निवासी बताते हैं किराड़ी विधानसभा में 3 गांव हैं. आठ लाख की आबादी है फिर भी किराड़ी विधानसभा में बस की सुविधा नहीं. पहले यहां आठ बसें चला करती थीं, लेकिन अब ई-रिक्शा वाले 15-20 रुपए वसूल रहे हैं. डीटीसी वालों ने कहा था रोड खराब होने की वजह से बसें नहीं चल पा रही हैं.

ये भी पढ़ें- EDMC का शानदार स्कूल, अभिभावक बोले- बच्चों के पढ़ने का बदला अंदाज

आप नेताओं को दिखाए थे काले झंडे

गांव के ही बुजुर्ग ने बताया कि क्षेत्र में काम न होने की वजह से और जलभराव की वजह से हमने आम आदमी पार्टी को काले झंडे दिखाए थे. मुबारकपुर गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ बल्कि यहां जो बसें चलती थी उनको भी बंद कर दिया गया. एक और स्थानीय निवासी बताते हैं किराड़ी विधानसभा 4 किमी के दायरे में फैली हुई है. जिसमें तीन गांव, तीन लाख वोटर, सात से आठ लाख की आबादी है.

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है जिसमें 106 कॉलोनी और तीन गांव आते हैं. इसमें सात से आठ लाख की आबादी होने के बावजूद यहां एक भी डीटीसी बस नहीं है. आज भी डीटीसी का कैबिन बना हुआ है. पहले यहां डीटीसी की सात से आठ बसें चला करती थीं. मुबारकपुर से नागलोई जाने वाला रोड खराब है. मुबारकपुर से मदनपुर डबास की ओर जाने वाला रोड खराब है. किराड़ी विधानसभा में मुबारकपुर रोड जलभराव व गड्ढों में तब्दील हो चुका है. पिछले कई सालों से रोड नहीं बनाई गई और न ही इस रोड की मरम्मत हुई.

आठ लाख की आबादी पर नहीं चल रही बस

आठ लाख की आबादी के बावजूद नहीं चल रही बस

गांव के स्थानीय निवासी बताते हैं किराड़ी विधानसभा में 3 गांव हैं. आठ लाख की आबादी है फिर भी किराड़ी विधानसभा में बस की सुविधा नहीं. पहले यहां आठ बसें चला करती थीं, लेकिन अब ई-रिक्शा वाले 15-20 रुपए वसूल रहे हैं. डीटीसी वालों ने कहा था रोड खराब होने की वजह से बसें नहीं चल पा रही हैं.

ये भी पढ़ें- EDMC का शानदार स्कूल, अभिभावक बोले- बच्चों के पढ़ने का बदला अंदाज

आप नेताओं को दिखाए थे काले झंडे

गांव के ही बुजुर्ग ने बताया कि क्षेत्र में काम न होने की वजह से और जलभराव की वजह से हमने आम आदमी पार्टी को काले झंडे दिखाए थे. मुबारकपुर गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ बल्कि यहां जो बसें चलती थी उनको भी बंद कर दिया गया. एक और स्थानीय निवासी बताते हैं किराड़ी विधानसभा 4 किमी के दायरे में फैली हुई है. जिसमें तीन गांव, तीन लाख वोटर, सात से आठ लाख की आबादी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.