ETV Bharat / state

दिल्ली में चार बसों की टक्कर मामला: डीसीपी और परिवहन विभाग ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली में 4 स्कूल बसों में हुई टक्कर के मामले में डीसीपी श्वेता चौहान ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं परिवहन मंत्री ने भी घटना की जांच कर रिपोर्ट को जल्द सबमिट करने का आदेश दिया है. बता दें कि इन चारों बसों में कुल 216 बच्चे सवार थे, जिन्हें सोमवार सुबह पिकनिक के लिए ले जाया जा रहा था. इस हादसे में करीब 24 बच्चे घायल हो गए थे.

transport department ordered for investigation
transport department ordered for investigation
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 12:37 PM IST

डीसीपी श्वेता चौहान

नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार को चार स्कूल बसों की आपस में टक्कर हो गई थी. अब इस मामले में डीसीपी ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी घटना पर संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग को घटना की जांच करके जल्द से जल्द रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह भी जांच की जाएगी की हादसा किस वजह से हुआ और बच्चों को पिकनिक पर ले जाते समय नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं.

बता दें कि सोमवार को 216 बच्चों को पिकनिक पर ले जा रही चार स्कूल बसें, एक ऑटो व कार से टकरा गई थी. इस हादसे में एक बाइक सवार भी चपेट में आया है. घटना की जानकारी करीब सुबह 10:57 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने सभी घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसे में 24 बच्चों को चोट आई थी, हालांकि सभी की हालत स्थिर है. मामले की जांच आईपीएस्टेट थाना पुलिस कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, इन चारों बसों में कुल 216 बच्चे सवार थे, जिन्हें सोमवार सुबह पिकनिक के लिए चिड़ियाघर और अक्षरधाम मंदिर ले जाया जा रहा था. बस सलीमगढ़ फ्लाईओवर होते हुए रिंग रोड बाईपास से नीचे उतर रही थी. लेकिन जैसे ही बसें आईजीआई स्टेडियम गेट नंबर 13 के पास पहुंची, तभी बसों की आपस में टक्कर हो गई. पहले बस ने आगे चल रहे ऑटो और कार को टक्कर मार दी, जिससे बसों के बीच में चल रहा बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में चार स्कूल बस आपस में टकराई, बच्चों ने खिड़की से उतरकर बचाई जान

हादसे में घायल बच्चे भलस्वा गांव के स्कूल के 5 छात्र, खजूरी खास कन्या विद्यालय के 10 छात्र-छात्राएं और दिलशाद गार्डन स्कूल के 9 स्टूडेंट्स सहित कुल 24 स्टूडेंट्स घायल हुए. वहीं हादसे में तीनों स्कूलों के 2 पुरुष व 1 महिला टीचर सहित बाइक सवार को मिलाकर कुल 28 लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. आईपी स्टेट थाना पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं सूचना मिलने पर मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.

यह भी पढ़ें-गाजियाबादः ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक युवती को कुछ दूर तक घसीटा, मौत

डीसीपी श्वेता चौहान

नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार को चार स्कूल बसों की आपस में टक्कर हो गई थी. अब इस मामले में डीसीपी ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी घटना पर संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग को घटना की जांच करके जल्द से जल्द रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह भी जांच की जाएगी की हादसा किस वजह से हुआ और बच्चों को पिकनिक पर ले जाते समय नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं.

बता दें कि सोमवार को 216 बच्चों को पिकनिक पर ले जा रही चार स्कूल बसें, एक ऑटो व कार से टकरा गई थी. इस हादसे में एक बाइक सवार भी चपेट में आया है. घटना की जानकारी करीब सुबह 10:57 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने सभी घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसे में 24 बच्चों को चोट आई थी, हालांकि सभी की हालत स्थिर है. मामले की जांच आईपीएस्टेट थाना पुलिस कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, इन चारों बसों में कुल 216 बच्चे सवार थे, जिन्हें सोमवार सुबह पिकनिक के लिए चिड़ियाघर और अक्षरधाम मंदिर ले जाया जा रहा था. बस सलीमगढ़ फ्लाईओवर होते हुए रिंग रोड बाईपास से नीचे उतर रही थी. लेकिन जैसे ही बसें आईजीआई स्टेडियम गेट नंबर 13 के पास पहुंची, तभी बसों की आपस में टक्कर हो गई. पहले बस ने आगे चल रहे ऑटो और कार को टक्कर मार दी, जिससे बसों के बीच में चल रहा बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में चार स्कूल बस आपस में टकराई, बच्चों ने खिड़की से उतरकर बचाई जान

हादसे में घायल बच्चे भलस्वा गांव के स्कूल के 5 छात्र, खजूरी खास कन्या विद्यालय के 10 छात्र-छात्राएं और दिलशाद गार्डन स्कूल के 9 स्टूडेंट्स सहित कुल 24 स्टूडेंट्स घायल हुए. वहीं हादसे में तीनों स्कूलों के 2 पुरुष व 1 महिला टीचर सहित बाइक सवार को मिलाकर कुल 28 लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. आईपी स्टेट थाना पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं सूचना मिलने पर मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.

यह भी पढ़ें-गाजियाबादः ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक युवती को कुछ दूर तक घसीटा, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.