नई दिल्ली: बुराड़ी थाना पुलिस ने संत नगर इलाके में लेबर चौक के पास पीली नंबर प्लेट के एक कमर्शियल टेंपो को देख रुकने का इशारा किया. जो कि बुराड़ी की ओर से आ रहा था, पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा देख टेंपो चालक गली से टेंपो लेकर भागने लगा. पुलिस टीम ने टेंपो का पीछा कर रोका और टेंपो चालक व साथ में बैठे एक शख्स को पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया.
अवैध शराब के साथ आरोपी पकड़ा
पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान टेंपो में 28 कार्टून अवैध शराब (1400 पव्वे) बरामद किए, पुलिस टीम टेंपो को कब्जे में लेकर व दोनों लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजकुमार (चालक )और शशि भूषण (क्लीनर) बताया, जो कि हरियाणा के इलाके से अवैध शराब लाकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की पहले भी मुखर्जी नगर, बुराड़ी और स्वरूप नगर थाना इलाके में मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:-रबूपुरा पुलिस ने तीन शातिर शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
अलग-अलग थानों में हैं कई मामले दर्ज
राजकुमार पर बुराड़ी और मुखर्जी नगर इलाके में अवैध शराब की तस्करी के 5 मामले और शशि भूषण पर स्वरूप नगर और बुराडी थाने में 2 मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपियों को जेल भेज दिया है.