ETV Bharat / state

बुराड़ी की टूटी सड़कों से लोग परेशान, नेताओं और अधिकारियों का नहीं है ध्यान

दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में सड़क पर गड्ढों को लेकर लोग काफी परेशान हैं. इन गड्ढों को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.

burari people facing problem due to road
जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते इलाके के लोग परेशान
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 10:06 PM IST

नई दिल्ली : बुराड़ी विधानसभा में सिविक एजेंसी ने सड़क कटिंग के बाद उसमें मिट्टी भर कर छोड़ दिया. इसकी वजह से इलाके के लोग काफी परेशान हैं. गड्ढों में पानी भरने की वजह से सड़क की मिट्टी बैठ गई है. गड्ढा होने की वजह से अक्सर वाहन फंस जाते हैं. इसके अलावा गड्ढों में गिरकर लोग घायल भी हो रहे हैं. यहां के लोगों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.

जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते इलाके के लोग परेशा



जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते लोग परेशान

इलाके के लोगों का आरोप है कि हरित विहार पेप्सी रोड पर गैस पाइप लाइन डालने का काम लगभग पूरा हो चुका है. उसके बाद अभी तक कंपनियों ने रोड की मरम्मत नहीं की है. केवल गड्ढे को मिट्टी से भर कर छोड़ दिया है. गड्ढों में पानी भरने की वजह से मच्छर तो पैदा हो ही रहे हैं. साथ ही गड्ढों में गाड़ियां भी फंस रही हैं. बुजुर्ग लोग गिरकर घायल हो जाते हैं. इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें : अंतिम चरण में है अटल बिहारी वाजपेई झील और उपवन का काम

लोगों का कहना है कि पूरे इलाके का यही हाल है. कहीं पर पानी की पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है, तो कहीं बिजली की लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इसकी वजह से पूरे इलाके में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं. आए दिन इन गड्ढों में लोग गिरकर घायल हो रहे हैं.

ये बी पढ़ें : कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं: चौ. मतीन

सड़क की मरम्मत के लिए लगा रहे हैं गुहार

यहां के लोग एजेंसियों के अधिकारियों और अपने जनप्रतिनिधियों से अपील कर रहे हैं कि इन गड्ढों की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए. मिट्टी को ठीक करा कर उसके ऊपर आरसीसी डाली जाए. सड़क को चलने लायक बनाया जाए. तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से सड़क पर चल रहे लोगों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं.

नई दिल्ली : बुराड़ी विधानसभा में सिविक एजेंसी ने सड़क कटिंग के बाद उसमें मिट्टी भर कर छोड़ दिया. इसकी वजह से इलाके के लोग काफी परेशान हैं. गड्ढों में पानी भरने की वजह से सड़क की मिट्टी बैठ गई है. गड्ढा होने की वजह से अक्सर वाहन फंस जाते हैं. इसके अलावा गड्ढों में गिरकर लोग घायल भी हो रहे हैं. यहां के लोगों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.

जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते इलाके के लोग परेशा



जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते लोग परेशान

इलाके के लोगों का आरोप है कि हरित विहार पेप्सी रोड पर गैस पाइप लाइन डालने का काम लगभग पूरा हो चुका है. उसके बाद अभी तक कंपनियों ने रोड की मरम्मत नहीं की है. केवल गड्ढे को मिट्टी से भर कर छोड़ दिया है. गड्ढों में पानी भरने की वजह से मच्छर तो पैदा हो ही रहे हैं. साथ ही गड्ढों में गाड़ियां भी फंस रही हैं. बुजुर्ग लोग गिरकर घायल हो जाते हैं. इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें : अंतिम चरण में है अटल बिहारी वाजपेई झील और उपवन का काम

लोगों का कहना है कि पूरे इलाके का यही हाल है. कहीं पर पानी की पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है, तो कहीं बिजली की लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इसकी वजह से पूरे इलाके में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं. आए दिन इन गड्ढों में लोग गिरकर घायल हो रहे हैं.

ये बी पढ़ें : कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं: चौ. मतीन

सड़क की मरम्मत के लिए लगा रहे हैं गुहार

यहां के लोग एजेंसियों के अधिकारियों और अपने जनप्रतिनिधियों से अपील कर रहे हैं कि इन गड्ढों की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए. मिट्टी को ठीक करा कर उसके ऊपर आरसीसी डाली जाए. सड़क को चलने लायक बनाया जाए. तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से सड़क पर चल रहे लोगों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.