नई दिल्लीः दिल्ली में लॉकडाउन के चलते AAP विधायक अपने अपने इलाके राशन कि दुकानों का औचक निरक्षण कर रहे हैं और पता लगा रहे हैं कि जरूरतमंद लोगों को दुकान से राशन मिल रहा है या नहीं. यह भी बताया कि जिन आपदा प्रभावित लोगों के अभीतक राशन कार्ड नहीं बने हैं वह टेम्परेरी राशनकार्ड के लिए दिल्ली सरकार की वेवसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
वहीं विधायक संजीव झा ने बुराड़ी विधानसभा के जहांगीरपुरी इलाके में राशन दुकानों का निरीक्षण औचक निरीक्षण किया. विधायक ने बताया कि दिल्ली सरकार ने आपदा प्रभावित लोगों के खाने की व्यवस्था स्कूलों में की है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है, वह ऑनलाइन दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर जाकर टेम्परेरी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
'जहांगीरपुरी इलाके के 3 सरकारी स्कूलों में मिलेगा राशन'
विधायक ने बताया कि जहांगीरपुरी इलाके में 3 सरकारी स्कूलों में राशन मिलेगा. इसके अलावा भी दिल्ली सरकार ने कई इलाकों में निजी स्कूलों को भी राशन वितरण करने के लिए ले लिया है. इन स्कूलों से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आपदा से निपटने के लिए राशन वितरण किया जाएगा. वहीं अभी बनाया गया राशन कार्ड केवल 1 माह की अवधि के लिए होगा.
विधायक ने औचक निरीक्षण का बताया उद्देश्य
औचक निरीक्षण के बाद विधायक ने उद्देश्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अचानक निरीक्षण का उद्देश्य यह था कि राशन वितरण करने वाले दुकानदार लोगों को पूरी मात्रा में और समय पर राशन दे रहे हैं या नहीं. कई जगह से राशन वितरण को लेकर दिल्ली सरकार को शिकायतें मिल रही हैं, जिसके बाद औचक निरीक्षण का फैसला किया गया.