नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के कौशिक एनक्लेव की गोकुलधाम सोसाइटी में गली को लोग अपने स्तर पर चंदा इकट्ठा कर बनवा रहे हैं. इस काम के लिए उन्होंने करीब चंदे के रूप में एक लाख रुपये इकट्ठे किये. जिससे गली की स्थिति मानसून के मौसम से पहले ठीक हो सके.
इस पैसे से गली में मलवा डलवाया गया है, नाली बनेंगी और इंटरलॉक टाइल्स लगेंगी. तब जाकर गली लोगों के चलने लायक होगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि गली हो या पूरी सोसाइटी, इनकी तरफ दिल्ली सरकार का और स्थानीय विधायक का कोई ध्यान नहीं जाता है. कॉलोनी के लोगों में विधायक संजीव झा के खिलाफ भारी नाराजगी है.
गोकुलधाम कॉलोनी में रहने वाले सुरेंद्र तोमर जो इस गली के प्रधान हैं उनका कहना है कि गली वाले लोग अपने जेब से चंदा मिलाकर पैसे इकट्ठा कर रहे हैं जिसके लिए गली में मलवा डलवाया है. नालियां बनेंगी फिर उस पर इंटरलॉक वाली टाइल्स लगेगी, जिससे लोग चल सकेंगे.
400 करोड़ का शिलान्यास
सुरेंद्र तोमर ने कहा कि कुछ समय पहले यहां पर 400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक ने किया था. करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी न तो यहां पर दिल्ली जल बोर्ड के पानी की पाइपलाइन बिछाई गई, नालियां नहीं बनी और न ही गली में आरसीसी डलवा कर इसे लोगों के चलने के लिए बनाया गया है.
3000 रुपये प्रति घर से एकत्र किए गए चंदा
तोमर ने कहा कि इस ब्लॉक के हर गली का यही हाल है. सरकारी कामों का काफी इंतजार देखकर पूरी गली वालों ने करीब 3000 रुपये प्रति घर से एकत्र किए हैं, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे, नौकरी पर जाने वाले युवा और बुजर्ग, बाजार में खरीददारी के लिए जाने वाली महिलाओं को राहत मिल सके.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो यहां पर स्थानीय विधायक आते हैं और ना ही उनका प्रतिनिधि. केवल वोट मांगने के लिए ही नेताजी गलियों में घूमते हैं. यदि बरसात आ जाए तो इन गलियों का हाल बहुत ही बुरा होगा. उन्होंने आगे कहा कि गली में बड़े-बड़े पत्थर और गड्ढे बने हुए हैं, जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है.
सरकार के प्रतिनिधि और अधिकारियों का तो इस तरफ आना ही नहीं होता है. यहां पर दिल्ली सरकार द्वारा जल बोर्ड की पाइप लाइन भी नहीं है और ना ही घरों के गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां हैं. घरों का निकलने वाला गंदा पानी खाली पड़े प्लॉटों में जाता है, जिससे मानसून के मौसम में मच्छरों से पैदा होने वाली भयंकर बीमारियों के पनपने का भी डर होता है.
स्थानीय विधायक से है लोग नराज
अब जरूरत है दिल्ली विधानसभा के चुनाव में महज कुछ ही महीनों का वक्त बचा है और जनता स्थानीय विधायक से नाखुश दिख रहे हैं. जो काम दिल्ली सरकार से होने चाहिए थे. उन्हें खुद गली वाले चंदा इकट्ठा कर काम करा रहे हैं. इसी कॉलोनी से महज कुछ दूरी पर बुराड़ी विधानसभा के लिए करीब 400 करोड़ के विकास कार्यों शिलान्यास किया गया था लेकिन अभी तक कागजों के अलावा धरातल पर काम नजर नहीं आ रहा है.