ETV Bharat / state

बुराड़ी में हुआ था 400 करोड़ का शिलान्यास, फिर भी चंदे से गली बनवाने को मजबूर है जनता

400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक ने किया था. करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी न तो यहां पर दिल्ली जल बोर्ड के पानी की पाइपलाइन बिछाई गई, नालियां नहीं बनी.

गली वाले अपने स्तर पर चंदा इकट्ठा कर बनवा रहे हैं गली etv bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 3:04 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के कौशिक एनक्लेव की गोकुलधाम सोसाइटी में गली को लोग अपने स्तर पर चंदा इकट्ठा कर बनवा रहे हैं. इस काम के लिए उन्होंने करीब चंदे के रूप में एक लाख रुपये इकट्ठे किये. जिससे गली की स्थिति मानसून के मौसम से पहले ठीक हो सके.

इस पैसे से गली में मलवा डलवाया गया है, नाली बनेंगी और इंटरलॉक टाइल्स लगेंगी. तब जाकर गली लोगों के चलने लायक होगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि गली हो या पूरी सोसाइटी, इनकी तरफ दिल्ली सरकार का और स्थानीय विधायक का कोई ध्यान नहीं जाता है. कॉलोनी के लोगों में विधायक संजीव झा के खिलाफ भारी नाराजगी है.

गली वाले अपने स्तर पर चंदा इकट्ठा कर बनवा रहे हैं गली

गोकुलधाम कॉलोनी में रहने वाले सुरेंद्र तोमर जो इस गली के प्रधान हैं उनका कहना है कि गली वाले लोग अपने जेब से चंदा मिलाकर पैसे इकट्ठा कर रहे हैं जिसके लिए गली में मलवा डलवाया है. नालियां बनेंगी फिर उस पर इंटरलॉक वाली टाइल्स लगेगी, जिससे लोग चल सकेंगे.

400 करोड़ का शिलान्यास

सुरेंद्र तोमर ने कहा कि कुछ समय पहले यहां पर 400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक ने किया था. करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी न तो यहां पर दिल्ली जल बोर्ड के पानी की पाइपलाइन बिछाई गई, नालियां नहीं बनी और न ही गली में आरसीसी डलवा कर इसे लोगों के चलने के लिए बनाया गया है.

3000 रुपये प्रति घर से एकत्र किए गए चंदा

तोमर ने कहा कि इस ब्लॉक के हर गली का यही हाल है. सरकारी कामों का काफी इंतजार देखकर पूरी गली वालों ने करीब 3000 रुपये प्रति घर से एकत्र किए हैं, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे, नौकरी पर जाने वाले युवा और बुजर्ग, बाजार में खरीददारी के लिए जाने वाली महिलाओं को राहत मिल सके.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो यहां पर स्थानीय विधायक आते हैं और ना ही उनका प्रतिनिधि. केवल वोट मांगने के लिए ही नेताजी गलियों में घूमते हैं. यदि बरसात आ जाए तो इन गलियों का हाल बहुत ही बुरा होगा. उन्होंने आगे कहा कि गली में बड़े-बड़े पत्थर और गड्ढे बने हुए हैं, जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है.

सरकार के प्रतिनिधि और अधिकारियों का तो इस तरफ आना ही नहीं होता है. यहां पर दिल्ली सरकार द्वारा जल बोर्ड की पाइप लाइन भी नहीं है और ना ही घरों के गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां हैं. घरों का निकलने वाला गंदा पानी खाली पड़े प्लॉटों में जाता है, जिससे मानसून के मौसम में मच्छरों से पैदा होने वाली भयंकर बीमारियों के पनपने का भी डर होता है.

स्थानीय विधायक से है लोग नराज

अब जरूरत है दिल्ली विधानसभा के चुनाव में महज कुछ ही महीनों का वक्त बचा है और जनता स्थानीय विधायक से नाखुश दिख रहे हैं. जो काम दिल्ली सरकार से होने चाहिए थे. उन्हें खुद गली वाले चंदा इकट्ठा कर काम करा रहे हैं. इसी कॉलोनी से महज कुछ दूरी पर बुराड़ी विधानसभा के लिए करीब 400 करोड़ के विकास कार्यों शिलान्यास किया गया था लेकिन अभी तक कागजों के अलावा धरातल पर काम नजर नहीं आ रहा है.

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के कौशिक एनक्लेव की गोकुलधाम सोसाइटी में गली को लोग अपने स्तर पर चंदा इकट्ठा कर बनवा रहे हैं. इस काम के लिए उन्होंने करीब चंदे के रूप में एक लाख रुपये इकट्ठे किये. जिससे गली की स्थिति मानसून के मौसम से पहले ठीक हो सके.

इस पैसे से गली में मलवा डलवाया गया है, नाली बनेंगी और इंटरलॉक टाइल्स लगेंगी. तब जाकर गली लोगों के चलने लायक होगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि गली हो या पूरी सोसाइटी, इनकी तरफ दिल्ली सरकार का और स्थानीय विधायक का कोई ध्यान नहीं जाता है. कॉलोनी के लोगों में विधायक संजीव झा के खिलाफ भारी नाराजगी है.

गली वाले अपने स्तर पर चंदा इकट्ठा कर बनवा रहे हैं गली

गोकुलधाम कॉलोनी में रहने वाले सुरेंद्र तोमर जो इस गली के प्रधान हैं उनका कहना है कि गली वाले लोग अपने जेब से चंदा मिलाकर पैसे इकट्ठा कर रहे हैं जिसके लिए गली में मलवा डलवाया है. नालियां बनेंगी फिर उस पर इंटरलॉक वाली टाइल्स लगेगी, जिससे लोग चल सकेंगे.

400 करोड़ का शिलान्यास

सुरेंद्र तोमर ने कहा कि कुछ समय पहले यहां पर 400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक ने किया था. करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी न तो यहां पर दिल्ली जल बोर्ड के पानी की पाइपलाइन बिछाई गई, नालियां नहीं बनी और न ही गली में आरसीसी डलवा कर इसे लोगों के चलने के लिए बनाया गया है.

3000 रुपये प्रति घर से एकत्र किए गए चंदा

तोमर ने कहा कि इस ब्लॉक के हर गली का यही हाल है. सरकारी कामों का काफी इंतजार देखकर पूरी गली वालों ने करीब 3000 रुपये प्रति घर से एकत्र किए हैं, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे, नौकरी पर जाने वाले युवा और बुजर्ग, बाजार में खरीददारी के लिए जाने वाली महिलाओं को राहत मिल सके.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो यहां पर स्थानीय विधायक आते हैं और ना ही उनका प्रतिनिधि. केवल वोट मांगने के लिए ही नेताजी गलियों में घूमते हैं. यदि बरसात आ जाए तो इन गलियों का हाल बहुत ही बुरा होगा. उन्होंने आगे कहा कि गली में बड़े-बड़े पत्थर और गड्ढे बने हुए हैं, जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है.

सरकार के प्रतिनिधि और अधिकारियों का तो इस तरफ आना ही नहीं होता है. यहां पर दिल्ली सरकार द्वारा जल बोर्ड की पाइप लाइन भी नहीं है और ना ही घरों के गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां हैं. घरों का निकलने वाला गंदा पानी खाली पड़े प्लॉटों में जाता है, जिससे मानसून के मौसम में मच्छरों से पैदा होने वाली भयंकर बीमारियों के पनपने का भी डर होता है.

स्थानीय विधायक से है लोग नराज

अब जरूरत है दिल्ली विधानसभा के चुनाव में महज कुछ ही महीनों का वक्त बचा है और जनता स्थानीय विधायक से नाखुश दिख रहे हैं. जो काम दिल्ली सरकार से होने चाहिए थे. उन्हें खुद गली वाले चंदा इकट्ठा कर काम करा रहे हैं. इसी कॉलोनी से महज कुछ दूरी पर बुराड़ी विधानसभा के लिए करीब 400 करोड़ के विकास कार्यों शिलान्यास किया गया था लेकिन अभी तक कागजों के अलावा धरातल पर काम नजर नहीं आ रहा है.

Intro:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली,

लोकेशन - कौशिक एनक्लेव बुराड़ी ।

बाइट - स्थानीय लोगों के साथ वन टू वन ।

स्टोरी - बुराड़ी विधानसभा के कौशिक एनक्लेव की गोकुलधाम सोसाइटी में गली वाले अपने स्तर पर चंदा इकट्ठा कर बनवा रहे हैं अपनी गली । इस काम के लिए उन्होंने करीब चंदे के रूप में 1एक लाख रुपये इकट्ठे किये ताकि गली की स्तिथि मानसून के मौसम से पहले ठीक हो सके । इस पैसे से गली में मलवा डलवाया गया है, नाली बनेंगी और इंटरलॉक टाइल्स लगेंगी तब जाकर गली के लोगों के चलने लायक होगी । इस गली क्या पूरी सोसाइटी की तरफ दिल्ली सरकार का और स्थानीय विधायक का कोई ध्यान नहीं है । कालोनी के लोगो में विधायक संजीव झा के खिलाफ भारी नाराजगी है ।


Body:गोकुलधाम कॉलोनी में रहने वाले सुरेंद्र तोमर जो इस गली के प्रधान हैं उनका कहना है कि यह गली हम लोग गली वाले अपने जेब से चंदा मिलाकर पैसे इकट्ठा कर रहे हैं जिसके लिए गली में मलवा डलवाया है, नालियां बनेगी फिर उस पर इंटरलॉक वाली टाइल्स लगेगी तो यह चल लोगों के चलने लायक बनेगी । यह इसलिए करना पड़ रहा है की गली क्या पूरी सोसाइटी और कॉलोनी की और में दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक संजीव झा का ध्यान नही है । लेकिन कुछ समय पहले यहां पर 400 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक ने किया था । करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी न तो यहां पर दिल्ली जल बोर्ड के पानी की पाइपलाइन बिछाई गई, नालियां नही बनी और न ही गली में आरसीसी डलवा कर इसे लोगों के चलने के लिए बनाया गया है । कौशिक एन्क्लेव के इस ब्लॉक के हर गली का यही हाल है । सरकारी कामों का काफी इंतज़ार देखकर पूरी गली वालों ने करीब 3000 रुपये प्रति घर से एकत्र किए हैं । जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे, नोकरी जाने वाले युवा और बुजर्ग, बाजार में खरीददारी के लिए जाने वाली महिलाओं को कुछ राहत मिल सके ।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो यहां पर स्थानीय विधायक आते हैं और ना ही उनका प्रतिनिधि । केवल वोट मांगने के लिए ही नेताजी गलियों में घूमते हैं यदि बरसात आ जाए तो इन गलियों का हाल बहुत ही बुरा होगा । गली में बड़े-बड़े पत्थर और गड्ढे बने हुए हैं जिनसे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है । सरकार के प्रतिनिधि और अधिकारियों का तो इस तरफ आना ही नहीं होता । यहां पर दिल्ली सरकार द्वारा जल बोर्ड की पाइप लाइन भी नही है और ना ही घरों के गंदे पानी की निकासी के लिए नालिया है । घरों का निकलने वाला गंदा पानी खाली पड़े प्लॉटों में जाता है जिससे मानसून के मौसम में मच्छरों से पैदा होने वाली भयंकर बीमारियों के पनपने का डर है ।


Conclusion:अब जरूरत है दिल्ली विधानसभा के चुनाव में महज कुछ ही महीनों का वक्त बचा है और जनता स्थानीय विधायक से नाखुश दिख रही है । जो काम दिल्ली सरकार से होने चाहिए थे उन्हें खुद गली वाले चंदा इकट्ठा कर करा रहे हैं । इसी कॉलोनी से महज कुछ दूरी पर बुराड़ी विधानसभा के लिए करीब 400 करोड़ पर के विकास कार्यों शिलान्यास किया गया था लेकिन अभी तक कागजों के अलावा धरातल पर काम नजर नहीं आ रहा है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.