ETV Bharat / state

प्ले स्कूल के पास झुका मकान, 300 बच्चों की जान पर मंडरा रहा खतरा! - building tilted near play school

किराड़ी विधानसभा के सुलेमान नगर में एक 22 गज में बना मकान झुक गया है. जिसके झुकने से घर में रहने वाले और आस-पास के लोग परेशान हैं. 3 मंजिला मकान के झुकने से पास के प्ले स्कूल पर गिरने का खतरा मंडरा रहा है. प्ले स्कूल में 300 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं.

building tilted near play school
प्ले स्कूल के पास का मकान झुका
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 7:09 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा स्थित सुलेमान नगर में एक इमारत के झुकने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. इमारत झुकने के कारण घर के सभी लोग पिछले 3 दिन से रोड पर अपना गुजर-बसर करने के लिए मजबूर हैं.

प्ले स्कूल के पास का मकान झुका

स्कैफोल्डिंग की मदद से दिया सहारा
आप देख सकते हैं कि किस तरह इस इमारत को इस इमारत को स्कैफॉल्डिंग की मदद से सहारा दिया गया है. लोगों के मुताबिक उन्होंने कई बार पुलिस और एमसीडी को इसकी शिकायत भी की, लेकिन अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं की जा सकी है.

इमारत गिरने से जा सकती है बच्चों की जान
बता दें कि ये इमारत 22 गज में बनी है, जिसमें 3 फ्लोर बनाए गए हैं. जिसके कारण इसकी ऊंचाई काफी अधिक है. ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर ये इमारत गिरती है तो यकीनन कुछ कदम की दूरी पर बने प्ले स्कूल पर गिरेगी. जिससे स्कूल में जाने वाले 300 बच्चों की जान को खतरा है.

'3 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई'
वहीं स्थानीय पार्षद उर्मिला चौधरी ने आकर इमारत के मालिक को समझाया कि इसे गिराने में ही फायदा है. लेकिन इस बात को 3 दिन बीत चुके हैं और अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा स्थित सुलेमान नगर में एक इमारत के झुकने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. इमारत झुकने के कारण घर के सभी लोग पिछले 3 दिन से रोड पर अपना गुजर-बसर करने के लिए मजबूर हैं.

प्ले स्कूल के पास का मकान झुका

स्कैफोल्डिंग की मदद से दिया सहारा
आप देख सकते हैं कि किस तरह इस इमारत को इस इमारत को स्कैफॉल्डिंग की मदद से सहारा दिया गया है. लोगों के मुताबिक उन्होंने कई बार पुलिस और एमसीडी को इसकी शिकायत भी की, लेकिन अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं की जा सकी है.

इमारत गिरने से जा सकती है बच्चों की जान
बता दें कि ये इमारत 22 गज में बनी है, जिसमें 3 फ्लोर बनाए गए हैं. जिसके कारण इसकी ऊंचाई काफी अधिक है. ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर ये इमारत गिरती है तो यकीनन कुछ कदम की दूरी पर बने प्ले स्कूल पर गिरेगी. जिससे स्कूल में जाने वाले 300 बच्चों की जान को खतरा है.

'3 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई'
वहीं स्थानीय पार्षद उर्मिला चौधरी ने आकर इमारत के मालिक को समझाया कि इसे गिराने में ही फायदा है. लेकिन इस बात को 3 दिन बीत चुके हैं और अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

Intro:
बाहरी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा स्थित सुलेमान नगर में एक इमारत के झुकने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. इमारत झुकने के कारण घर कि सभी लोग पिछले 3 दिन से रोड पर अपना गुजर-बसर करने के लिए मजबूर है.


Body:स्कैफॉल्डिंग की मदद से दिया सहारा..

आप देख सकते हैं कि किस तरह इस इमारत को इस इमारत को स्कैफॉल्डिंग की मदद से सहारा दिया गया है.

शिकायत के बात भी नहीं हुई सुनवाई...

लोगों के अनुसार उन्होंने कई बार पुलिस और एमसीडी को इसकी शिकायत भी की, लेकिन अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं की जा सकी है.

इमारत गिरने से जा सकती है बच्चों की जान..

बता दें कि यह इमारत 22 गज में बनी है, जिसमें 3 फ्लोर बनाए गए हैं. जिसके कारण इसकी ऊंचाई काफी अधिक है. और ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर यह इमारत गिरती है तो यकीनन कुछ कदम की दूरी पर बने प्ले स्कूल पर गिरेगी. जिससे स्कूल में जाने वाले 300 बच्चों की जान को खतरा है.Conclusion:
3 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई..

वही स्थानीय बीजेपी नेता और उर्मिला चौधरी ने आकर इमारत के मालिक को समझाया कि इसे गिराने में ही फायदा है. लेकिन इस बात को 3 दिन बीत चुके हैं और अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

बाइट : घर का मालिक...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.