नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा स्थित सुलेमान नगर में एक इमारत के झुकने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. इमारत झुकने के कारण घर के सभी लोग पिछले 3 दिन से रोड पर अपना गुजर-बसर करने के लिए मजबूर हैं.
स्कैफोल्डिंग की मदद से दिया सहारा
आप देख सकते हैं कि किस तरह इस इमारत को इस इमारत को स्कैफॉल्डिंग की मदद से सहारा दिया गया है. लोगों के मुताबिक उन्होंने कई बार पुलिस और एमसीडी को इसकी शिकायत भी की, लेकिन अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं की जा सकी है.
इमारत गिरने से जा सकती है बच्चों की जान
बता दें कि ये इमारत 22 गज में बनी है, जिसमें 3 फ्लोर बनाए गए हैं. जिसके कारण इसकी ऊंचाई काफी अधिक है. ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर ये इमारत गिरती है तो यकीनन कुछ कदम की दूरी पर बने प्ले स्कूल पर गिरेगी. जिससे स्कूल में जाने वाले 300 बच्चों की जान को खतरा है.
'3 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई'
वहीं स्थानीय पार्षद उर्मिला चौधरी ने आकर इमारत के मालिक को समझाया कि इसे गिराने में ही फायदा है. लेकिन इस बात को 3 दिन बीत चुके हैं और अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.