ETV Bharat / state

रोहिणीः साले ने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर तीन इलाके में साले ने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा की जमकर पिटाई कर दी, जिसकी सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. (Brother-in-law along with friends beat up man in Rohini)

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/15-December-2022/dl-nwd-01-salamarpittojija-vis-dlc10033_15122022204646_1512f_1671117406_925.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/15-December-2022/dl-nwd-01-salamarpittojija-vis-dlc10033_15122022204646_1512f_1671117406_925.jpg
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 10:11 PM IST

नई दिल्लीः रोहिणी सेक्टर तीन इलाके में घर में घुसकर साले ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा से मारपीट कर दी. इस दौरान जीजा रोता-बिलखता अपनी जान की भीख मांगता रहा, लेकिन साले ने एक नहीं सुनी. (Brother-in-law along with friends beat up man in Rohini)

सोमवार को हुई इस घटना के बाद घायल जीजा की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. मृतक की पहचान सुरेश के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों के मुताबिक, सुरेश का किसी बात पर पत्नी ज्योति के साथ झगड़ा हुआ था. ज्योति ने सारी बात अपने भाई दीपक को बताया. भाई ने बहन के साथ मिलकर सुरेश को सबक सिखाने की ठान ली.

दीपक अपने दोस्तों को लेकर बहन के घर आ गया और छत पर छिप गया. रात को ज्योति ने सुरेश को फोन करके घर बुलाया और जैसे ही वह घर आया, पत्नी और उसकी बहन ने घर का बाहर का दरवाजा बंद कर दिया. छत पर छिपकर बैठे दीपक और उसके दोस्तों ने उससे मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह वह बचकर बाहर निकला और पड़ोसियों के फोन से पुलिस को सूचना दी. पुलिस सुरेश को अंबेडकर अस्पताल लेकर गई, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. सफदरजंग अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः श्रद्धा मर्डर केस: उपराज्यपाल ने पुलिस के विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने के प्रस्ताव को अनुमति दी

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है. परिजन अब इस मामले में ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि, रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में मृतक के साले दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नई दिल्लीः रोहिणी सेक्टर तीन इलाके में घर में घुसकर साले ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा से मारपीट कर दी. इस दौरान जीजा रोता-बिलखता अपनी जान की भीख मांगता रहा, लेकिन साले ने एक नहीं सुनी. (Brother-in-law along with friends beat up man in Rohini)

सोमवार को हुई इस घटना के बाद घायल जीजा की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. मृतक की पहचान सुरेश के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों के मुताबिक, सुरेश का किसी बात पर पत्नी ज्योति के साथ झगड़ा हुआ था. ज्योति ने सारी बात अपने भाई दीपक को बताया. भाई ने बहन के साथ मिलकर सुरेश को सबक सिखाने की ठान ली.

दीपक अपने दोस्तों को लेकर बहन के घर आ गया और छत पर छिप गया. रात को ज्योति ने सुरेश को फोन करके घर बुलाया और जैसे ही वह घर आया, पत्नी और उसकी बहन ने घर का बाहर का दरवाजा बंद कर दिया. छत पर छिपकर बैठे दीपक और उसके दोस्तों ने उससे मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह वह बचकर बाहर निकला और पड़ोसियों के फोन से पुलिस को सूचना दी. पुलिस सुरेश को अंबेडकर अस्पताल लेकर गई, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. सफदरजंग अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः श्रद्धा मर्डर केस: उपराज्यपाल ने पुलिस के विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने के प्रस्ताव को अनुमति दी

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है. परिजन अब इस मामले में ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि, रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में मृतक के साले दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.