ETV Bharat / state

Blood Donation Camp: रोहिणी में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, युवाओं को रक्तदान करने के लिए किया गया प्रेरित

दिल्ली के रोहिणी इलाके में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया और इसके फायदे भी बताए गए.

Blood donation camp organized in Rohini
Blood donation camp organized in Rohini
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 2:53 PM IST

रोहिणी इलाके में रक्तदान शिविर का आयोजन

नई दिल्ली: आज युवाओं को रक्तदान करने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. हालांकि इसका असर अब समाज में देखने को मिल रहा है. कुछ ऐसा ही दिल्ली के रोहिणी इलाके में भी देखने को मिला, जहां एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें युवाओं सहित हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

दरअसल शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में जय जवान फ्रेंड्स क्लब द्वारा रोहिणी सेक्टर 24 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद, जय भगवान यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस कैंप में रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों का एक विशेष पैनल भी मौजूद रहा. इस दौरान कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने मौजूदगी दर्ज कराई और रक्तदान किया.

क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को मदद मुहैया कराने के मकसद से लंबे समय से इस तरह से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. वहीं रक्तदाताओं ने कहा कि रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वास्थ्य रहता है और इससे ब्लड सर्कुलेशन भी और बेहतर होता है. इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम ने भी कैंप की सराहना करते हुए कहा कि यहां सभी उम्र के लोगों ने रक्तदान किया.

यह भी पढ़ें-नोएडाः लाइफस्टाइल ही नहीं, ट्रैफिक जाम भी दे रहा बीमारियों को दावत, निशुल्क जांच शिविर में 275 लोगों का हुआ चेकअप

रक्तदान कर के कई लोगों की जान को बचाया जा सकता है. हालांकि भारत में आज भी लोग रक्तदान करने में हिचकिचाते हैं. ब्लड डोनेशन से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है, साथ ही कई बीमारियां भी दूर होती हैं. ऐसा कहा जाता है हार्ट के लिए रक्तदान करना काफी फायदेमंद साबित होता है. डॉक्टर कहते हैं कि, एक स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने में ब्लड डोनेट करना चाहिए. कहा जाता है कि, शरीर में 90 से 120 दिन के अंदर रेड ब्लड सेल्स अपने आप डेड हो जाती हैं और नई सेल्स बनती हैं. यही वजह है कि डॉक्टर भी हर 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान करने की सलाह देते हैं.

यह भी पढ़ें-किराड़ी इलाके में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन

रोहिणी इलाके में रक्तदान शिविर का आयोजन

नई दिल्ली: आज युवाओं को रक्तदान करने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. हालांकि इसका असर अब समाज में देखने को मिल रहा है. कुछ ऐसा ही दिल्ली के रोहिणी इलाके में भी देखने को मिला, जहां एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें युवाओं सहित हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

दरअसल शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में जय जवान फ्रेंड्स क्लब द्वारा रोहिणी सेक्टर 24 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद, जय भगवान यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस कैंप में रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों का एक विशेष पैनल भी मौजूद रहा. इस दौरान कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने मौजूदगी दर्ज कराई और रक्तदान किया.

क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को मदद मुहैया कराने के मकसद से लंबे समय से इस तरह से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. वहीं रक्तदाताओं ने कहा कि रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वास्थ्य रहता है और इससे ब्लड सर्कुलेशन भी और बेहतर होता है. इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम ने भी कैंप की सराहना करते हुए कहा कि यहां सभी उम्र के लोगों ने रक्तदान किया.

यह भी पढ़ें-नोएडाः लाइफस्टाइल ही नहीं, ट्रैफिक जाम भी दे रहा बीमारियों को दावत, निशुल्क जांच शिविर में 275 लोगों का हुआ चेकअप

रक्तदान कर के कई लोगों की जान को बचाया जा सकता है. हालांकि भारत में आज भी लोग रक्तदान करने में हिचकिचाते हैं. ब्लड डोनेशन से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है, साथ ही कई बीमारियां भी दूर होती हैं. ऐसा कहा जाता है हार्ट के लिए रक्तदान करना काफी फायदेमंद साबित होता है. डॉक्टर कहते हैं कि, एक स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने में ब्लड डोनेट करना चाहिए. कहा जाता है कि, शरीर में 90 से 120 दिन के अंदर रेड ब्लड सेल्स अपने आप डेड हो जाती हैं और नई सेल्स बनती हैं. यही वजह है कि डॉक्टर भी हर 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान करने की सलाह देते हैं.

यह भी पढ़ें-किराड़ी इलाके में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.