नई दिल्लीः दिल्ली में भाजपा शासित एमसीडी में तीनों निगम के मेयर 13000 करोड़ रुपये के बकाया राशि की मांग पर मुख्यमंत्री आवास पर धरने पर बैठे हुए हैं. दूसरी ओर समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. इसी का नतीजा है कि अभी हाल ही में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की सभी विधानसभा में दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन-किया था.
अब दिल्ली के सभी निगम वार्ड में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल दिया है. गुरुवार को दिल्ली के सभी निगम वार्ड भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार से 13000 करोड़ रुपये के बकाया राशि की मांग पर उपवास पर बैठ गए. दिल्ली के सभी निगम वार्ड में भाजपा पार्षद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी में जगह जगह भाजपा का यह उपवास कार्यक्रम देखने को मिला.
भारतीय जनता पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार निगम को पंगु बनाना चाहती है, इसलिए ओछी राजनीति के चलते वह निगम का पैसा नहीं दे रही. उपवास पर बैठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एमसीडी का 13000 करोड़ रुपये रोक कर दिल्लीवासियों को विकास से वंचित रखने का काम कर रहे हैं.