नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा में भाजपा के नवनिर्मित जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान बजरंग शुक्ला ने किराड़ी की जनता को इलाके में कामकाज कराने का वादा किया. कहा कि भाजपा हमेशा हर सुख दुख में किराड़ी की जनता के साथ खड़ी है.
बता दें बाहरी दिल्ली जिला में पूर्वांचल का आज तक कोई जिलाध्यक्ष नहीं बना, पहली बार किराड़ी विधानसभा से पूर्वांचल के किसी व्यक्ति को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
विधायक ऋतुराज पर साधा निशाना
वार्ड-44 के बीजेपी मंडल अध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि किराड़ी विधानसभा में जलभराव की जिम्मेदारी विधायक ऋतुराज की है. इलाके में कहीं की सड़कें 6 फुट उठा दी गई, तो कहीं की गलियां 8 फुट उठा दी गई. उन्होंने आम आदमी पार्टी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वो अपनी नाकामी को छुपाने के लिए ड्रेनेज और सीवर का सहारा लिया जा रहा है. पूरी किराड़ी जलमग्न हो चुकी है.
बीजेपी मंडल अध्यक्ष अनिल मिश्रा वार्ड 43 बताते हैं कि आम आदमी पार्टी से विधायक ऋतुराज ने सिर्फ किराड़ी की जनता को गुमराह किया है. दो बार विधायक बनने के बाद भी तक पानी की निकासी का समाधान नहीं कर पाए.
'विधायक की गलतियों से किराड़ी में जलभराव की स्थिति'
बीजेपी जिलाध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने किराड़ी के विधायक ऋतुराज से सवाल किया है. उनका कहा कि मैं विधायक जी से कहना चाहूंगा कि जिन सड़कों को अपने ऊंचा कर दिया. जिसके कारण कली नीची हो गई, उन नीचे गलियों में जमा पानी ऊपर कैसे आए.
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपकी इन्हीं गलतियों से किराड़ी में जलभराव की स्थिति पैदा हुई हैं. पूरे किराड़ी विधानसभा में विधायक की गलत नीतियों की वजह से लोग अपना मकान छोड़कर किराए पर जाने को मजबूर हो गए. किराड़ी में कई मकान जलभराव के कारण गिर गए और कई मकानों में दरारें पड़ चुकी है.
बजरंग शुक्ला ने बताया अगर किराड़ी का विधायक क्षेत्र में सही ढंग से काम नहीं करता है, तो भाजपा के लोग ये बर्दाश्त नहीं करेंगे. आम आदमी पार्टी को किराड़ी में पानी की निकासी का समाधान करना ही होगा. क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. किराड़ी का विधायक भी आम आदमी पार्टी का है. उन्होंने कहा कि विधायक ऋतुराज किराड़ी की जनता से झूठ बोलना बंद करो, काम करना शुरू करो.