नई दिल्ली: राजधानी के रोहिणी सेक्टर-3 में बीजेपी की स्थानीय निगम पार्षद द्वारा लोहडी का जश्न मनाया गया. इस दौरान ढोल नगाड़े के साथ स्थानीय लोगों में जोश एवं उत्साह का माहौल भी देखने को मिला. कार्यक्रम में बीजेपी की निगम पार्षद सरोज बाला जैन, बीजेपी नेता अनेश जैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
बीजेपी ने मनाया लोहणी का जश्न
देशभर में भले ही सभी तीज त्यौहार पर कोरोना महामारी का ग्रहण लग गया हो, लेकिन बावजूद इसके आगामी त्यौहार के मद्देनजर लोगों में उत्साह बरकरार है. लोग अलग-अलग अंदाज में अपने पर्व का जश्न मना रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल आगामी लोहडी एवं मकर संक्रांति पर भी देखने को मिल रहा है.
कोरोना महामारी के बीच दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 3 में बीजेपी द्वारा लोहडी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर लौहडी का जश्न मनाया. कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय निगम पार्षद सरोज बाला जैन द्वारा किया गया.
पूरे सांस्कृतिक अंदाज के साथ इस कार्यक्रम का नजारा देखने को मिला. ढोल नगाड़े के साथ लोगों ने इस पर्व का जश्न मनाया. इस मौके पर पूर्व निगम पार्षद और मौजूदा पार्षद पति अनेश जैन ने कहा कि बीजेपी देश की संस्कृति से जुड़ी हुई पार्टी है और इस लोहडी के कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगों तक यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि संस्कृति से ही लोगों का जीवन जुड़ा रहता है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने की निगम और विधानसभा को एक साथ भंग करने की मांग
फिलहाल लोहडी एवं मकर संक्रांति के पर्व को कुछ दिन शेष हैं, लेकिन उससे पहले ही जगह जगह इस पर्व का जश्न देखने को मिल रहा है. और इसी पंक्ति में बीजेपी द्वारा रोहिणी सेक्टर 3 में स्थानीय लोगों के साथ लोहडी का जश्न मनाया.