नई दिल्ली: बीजेपी ने सोमवार को तिमारपुर विधानसभा में दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भ्रष्टाचार के होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजन किया. इसमें तिमारपुर विधानसभा के बालक राम चौराहे पर बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और आप नेताओं का पुतला दहन किया. भाजपा नेताओं का कहना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार फल फूल रहा है, जिसका नतीजा दिल्ली सरकार के मंत्री एक एक करके जेल जा रहे है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन 9 महीने से जेल में बंद है और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सरकार ने अपने भ्रष्टाचार मंत्रियों से इस्तीफा लिया. उससे पहले दिल्ली सरकार उन्हें निर्दोष साबित करने की कोशिश में लगी हुई थी. जिस तरह दिल्ली में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आए और सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने दबाव बनाया.
इसे भी पढ़ें: BJP Vs AAP: दिल्ली BJP ने फूंका AAP नेताओं का पुतला, वीरेंद्र सचदेवा ने AAP मंत्रियों को बताया तोता
इसके चलते दिल्ली सरकार ने अपने भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों से इस्तीफा लिया. दिल्ली सरकार के ये दोनों पहले मंत्री नहीं है जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और जेल गए हैं. इससे पहले कानून मंत्री जितेंद्र तोमर, सोमनाथ भारती, समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार और खाद्यमंत्री इमरान हुसैन, विधायक अमानतुल्लाह खान सहित कई नेताओं और विधायकों की लंबी फेहरिस्त है, जिन पर लगातार आरोप लग रहे हैं.
भाजपा नेता और कार्यकर्ता अपने हाथों में पोस्टर होल्डिंग और बैनर लेकर पहुंचे, जिसमें केजरीवाल को "बड़ी मछली बताते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी अभी झांकी है, केजरीवाल नाम की बड़ी मछली बाकी है". साथ ही आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार में शामिल मंत्रियों और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए भाजपा ने दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार की होलिका दहन की. साथ ही कहा कि भगवान से प्रार्थना करते हैं कि होलिका दहन के अवसर पर केजरीवाल की भ्रष्टाचारी नीतियां और उनकी बुराई भी होलिका दहन में जलकर खत्म होंगी.
इसे भी पढ़ें: Poster War in Delhi: अब कांग्रेस का पोस्टर वॉर, सिसोदिया को लेकर लिखा- जो भ्रष्टाचारी है, वही देशद्रोही है