नई दिल्ली:देश के मशहूर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शुक्रवार को राजनीति में एंट्री ले ली. भाजपा कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, अरुण जेटली की मौजूदगी में गौतम गंभीर भाजपा में शामिल हुए. गौतम गंभीर के भाजपा में शामिल होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि गंभीर दिल्ली संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी होंगे. इस बात पर करीब-करीब मोहर भी लग गई है.
गौतम गंभीर के पार्टी ज्वॉइन करने के बाद उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद उदित राज से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि गंभीर अच्छे क्रिकेटर रहे हैं. देश के अति विशिष्ट लोगों में इनका नाम है, जनता में लोकप्रिय हैं. अब उन्होंने राजनीति में एंट्री की तो इससे पार्टी को जरूर फायदा मिलेगा.
दिल्ली के राजनीति मैदान में उतरे गौतम गंभीर लोकसभा चुनाव में किस तरह अपनी भूमिका निभाएंगे और चुनाव लड़ने का टिकट मिला तो कैसे दिल्ली की जनता के विश्वास पर खरे उतर पाएंगे? इस पर उदित राज ने कहा कि अभी कहना कुछ जल्दबाजी होगी. टिकट जारी होने के बाद ही कहना कुछ अच्छा रहेगा.
भाजपा कितने पुराने सांसदों पर पार्टी दावं खेलेगी, इस बारे में पूछे जाने पर उदित राज ने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. जल्द ही इस बारे में पार्टी निर्णय लेगी. तब इसका भी पता लग जाएगा कि कौन कहां से मैदान में उतरा हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने होली वाले दिन पहली सूची प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. 182 सीटों के लिए पार्टी ने जो प्रत्याशी उतारे हैं उनमें अधिकांश पुराने हैं.
सिर्फ 24 सीटों पर पार्टी ने मौजूदा सांसदों को टिकट ना देकर दूसरे चेहरे को मैदान में उतारा है. जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली के सातों संसदीय सीट पर भी जिन सांसदों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है उन्हें दोबारा चुनाव लड़ने का पार्टी मौका देगी. सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए जिन सांसदों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा वहां पर पार्टी नए चेहरे को उतार सकती है.