नई दिल्ली : चोरी और झपटमारी मामलों में शामिल दो शातिर बदमाशों को बेगमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक इन्वर्टर, एक ओकाया बैटरी, एक गैस सिलेंडर, कार बैटरी बर्तन, दो पानी की मोटर, कार साइलेंसर बरामद किए है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक ऊर्फ काली और अजय के रूप में की गई.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 16 मार्च को थाना बेगमपुर में रोहिणी के सेक्टर-24 स्थित एक कार्यालय में चोरी की घटना की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को शख्स ने बताया कि उनके कार्यालय से एक इन्वर्टर और बैटरी चोरी हो गई है. पीड़ित युवक की शिकायत पर बेगमपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें : द्वारकाः जेल से जमानत पर निकला आरोपी, फिर करने लगा वारदात, पुलिस ने दबोच कर पहुंचाया हवालात
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर दो लड़कों की पहचान की गई, जो अपराध में शामिल थे. पुलिस ने अपने लोकल इनपुट को खंगाला और एक गुप्त सूचना के आधार पर बीते 18 मार्च को इनके ठिकाने से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ के बाद जांच में एक इन्वर्टर, एक बैटरी, एक गैस सिलेंडर सहित कई सामान बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक दोनों आदतन अपराधी है. साथ ही इनकी गिरफ्तारी बाद पुलिस ने हाल ही में हुई चोरी के 10 मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 3400 क्वार्टर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा से ला रहा था शराब की खेप