नई दिल्लीः उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को एम.एस.जी. रूहानी मिशन द्वारा नशे से दूर रहने का संदेश दिया. रूहानी मिशन के बाबा राम रहीम ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में लोगो को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. नशा मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य लेकर पिछले कई सालों से काम किया जा रहा है. जापानी पार्क में लाइव ऑनलाईन संदेश देने के बाद भंडारे और सैकड़ों परिवारों को राशन वितरण भी किया गया. कई आरोपों के बीच पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद बाबा राम रहीम का पहला बड़ा कार्यक्रम है. कई गंभीर आरोपों के बावजूद हजारों की संख्या में अनुयायी यहां पहुंचे.
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर कई गंभीर आरोप लगे हुए हैं. हालांकि, गुरमीत राम रहीम अभी पैरोल पर बाहर है. पैरोल पर बाहर आने के बाद अब गुरमीत राम रहीम अपने भक्तों के बीच अपनी छवि को सुधारने में जुट गए हैं. इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रविवार को पहली बार एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में गुरमीत राम रहीम के अनुयाई उपस्थित हुए. दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां हजारों की संख्या में लोग एकजुट हुए.
ये भी पढ़ेंः Delhi - Mumbai Expressway : तस्वीरों में देखिए दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस-वे
इस मौके पर कई ऐसे अनुयाई भी उपस्थित हुए, जिन्होंने पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए गुरु मंत्र भी लिया. हालांकि, इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और भक्तों के बीच अपनी एक अलग ही छवि को दिखाने का प्रयास किया. कार्यक्रम के दौरान लाइव ऑनलाइन बाबा राम रहीम के संदेश के बाद सभी लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई. साथ ही इस दौरान गुरमीत राम रहीम ऑनलाइन के माध्यम से ही नए भक्तों को गुरु मंत्र भी दिया. इसी के साथ-साथ सैकड़ों परिवारों को एक महीने का राशन वितरित किया गया.