नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में ऑटो चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में चालकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की गई. इस दौरान ऑटो चालकों को यातायात नियमों के प्रति शपथ भी दिलाई गई. साथ ही मंच के माध्यम से ऑटो चालकों को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया गया.
रविवार को सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के मकसद से कई अभियान चलाए गए. तमाम जागरूकता अभियान की इसी फेहरिस्त में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 10 में सांझा सड़क सुरक्षा और यातायात नियम जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया. ऑल इंडिया यूथ फाउंडेशन की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी और ट्रैफिक पुलिस का भी विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी आर.पी मीणा, न्यायाधीश प्रनत जोशी और न्यायाधीश हिमांशु सहलोथ मुख्य अथिति के तौर पर उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर ने जारी किया एक और नया पत्र, लिखा- जेल में डराया धमकाया जा रहा
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ऑटो चालक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान अथितियों के समक्ष ऑटो चालकों के सामने आने वाली चुनौतियों और परेशानियों को भी रखा गया. इस मौके पर न्यायाधीश प्रनत जोशी ने सभी को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के मकसद से मुफ्त कानूनी सलाह से संबंधित अपने सुझाव रखे. साथ ही इस दौरान विशेष रूप से सभी ऑटो चालको को ट्रैफिक नियमों के प्रति शपथ भी दिलाई गई. शपथ ग्रहण के बाद सभी ऑटो चालकों ने यातायात नियमों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप