नई दिल्ली: विधवा महिला बंती देवी E ब्लॉक में रहती हैं और दिल्ली पुलिस की मित्र बनकर पुलिस का सहयोग करती थी. 1 महीने बाद उनके बेटे की शादी है, इसलिए इनके घर में गहने और नगदी भी रखे थे.
जिस दिन लूट की वारदात हुई महिला के घर के सामने पार्क के पास झगड़ा हो रहा था. बंती देवी ने कहा कि वह झगड़ा वाले स्थल पर देखने के लिए पहुंची तो अचानक से हमलावरों ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया.
बदमाशों ने महिला के घर पहुंचते ही जमकर तोड़फोड़ की
CCTV की तस्वीरों में साफ देख सकते हैं किस तरह से बदमाश अपने हाथों में लाठी-डंडा लेकर महिला के घर के तरफ जा रहे हैं. उसके घर पहुंचते ही जमकर तोड़फोड़ की. बुजर्ग महिला का आरोप है कि घर में घुसे बदमाश उसके घर से ढाई लाख रुपये और गहने लूट कर ले गए.
महिला का आरोप ये भी है कि पास में ही शराब, जुआ सट्टा जैसा काम होता हैं. रोज वहां गलत प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा लगता है. पीने खाने के बाद लोग यहां गाली-गलौच मारपीट करते हैं. स्थानीय पुलिस कुछ नहीं करती है. पड़ोसियों का कहना है कि अगर पुलिस अपना काम ठीक तरीके से करती तो इस तरह की घटना नहीं होती.
दिन-दहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोगों में डर
इस घटना के बाद महिला के घर मे कुछ नहीं बचा है, अगर बचा है तो सिर्फ शादी का कार्ड. दिन-दहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोगों में डर का है.
ये भी पढ़ें:- नॉर्थ MCD सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, दूसरे विभाग की हड़ताल रहेगी जारी
फिलहाल मामले की शिकायत सुल्तानपुरी थाना पुलिस को दी गई है. सुल्तानपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. परिवार और पड़ोसियों का आरोप है कि आरोपियों ने घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और डीवीआर भी साथ ले गए ताकि उनकी वीडियो सामने ना आ सके. लेकिन हमलावरों की वीडियो घर के बाहर गली में दिल्ली सरकार के सीसीटीवी कैमरे में आ चुकी है. फिलहाल यह जांच का विषय है कि यह आपसी झगड़ा था या लूट का भी इरादा था.