नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव का प्रचार आखिरी पड़ाव पर चल रहा है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. CM अरविंद केजरीवाल भी चुनाव के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं. बुधवार को मलकागंज इलाके में उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया, जहां हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहां केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से सभी प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील की. सीएम के रोड शो के दौरान मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी सहित तीन लोगों का मोबाइल चोरी हो गया. इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसमें अखिलेश पति त्रिपाठी, गुड्डी देवी और सोमनाथ भारती के सचिव का मोबाइल चोरी हुआ है.
इलाके में लोगों ने रोड शो में केजरीवाल के सम्मान में बड़े-बड़े होर्डिंग और पार्टी के झंडे लगाकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान अपने सभी निगम प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए, विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. ताकि दिल्ली के नगर निगम में भाजपा के 15 सालों के शासन को खत्म कर रुके हुए विकास कार्य पूरे हों.
ये भी पढ़ें: MCD Election: कांग्रेस का ऐलान- हाउस टैक्स पिछला माफ, अगला हाफ; हर घर फ्री RO जल
दिल्ली में आम आदमी पार्टी 1000 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक और बड़े-बड़े रोड शो का आयोजन कर रही है, जिसमें आम आदमी पार्टी के सभी नेता निगम प्रत्याशियों को दिल्ली की जनता से भारी बहुमत से जिताने की अपील कर रहे हैं. वहीं, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिल्ली सरकार, दिल्ली की जनता को भाजपा के 15 सालों के भ्रष्टाचारी शाशन को समाप्त कर दिल्ली नगर निगम में आप की सरकार बनवाये.
आंगनवाड़ी वर्कर्स ने किया विरोध
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर्स पोस्टर और बैनर लेकर पहुंची. उन्होंने मुख्यमंत्री के रोड शो में काले झंडे दिखाकर विरोध करने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
आंगनवाड़ी वर्कर्स बड़ी संख्या में इसी साल जनवरी में करीब 50 दिनों तक अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठी हुई थी. उनकी मांग थी कि उन्हें एक समान वेतन दिया जाए. साथ ही आंगनवाड़ी वर्कर को पक्का किया जाए. आंगनवाड़ी वर्कर्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो वादे मुख्यमंत्री ने सत्ता में आने के दौरान उनसे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया, जिसके चलते आंगनवाड़ी वर्कर्स उनके कार्यक्रमों में विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंचती रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप