नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जापानी पार्क में बीजेपी प्रत्याशी हंसराज हंस के लिए रैली कर रहे हैं. इस रैली में करीब 10000 लोगों के आने का अनुमान है. इस रैली में डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल होंगे. हालांकि कुर्सियों के खाली रहने के कारण अभी तक अमित शाह मंच पर नहीं पहुंचे हैं.
पहले 6 बजे तक अमित शाह को आना था लेकिन अभी तक शाह और स्थानीय उम्मीदवार हंस राज हंस दोनों मंच पर नहीं पहुंचे हैं.
बता दें कि नार्थ वेस्ट दिल्ली के जापानी पार्क में अमित शाह रैली करने वाले हैं, जहां वो सीधे तौर पर हंसराज हंस के लिए वोट मांगने वाले हैं. उनके साथ इस रैली में बीजेपी के सभी बड़े नेता भी शामिल होंगे. जहां से शाह राजधानी में चुनावी हुंकार भरेंगे.
बता दे नार्थ वेस्ट दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटर हैं, ऐसे में जनसमर्थन जुटाना काफी अहम हो जाता है. बीजेपी ने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उदित राज का टिकट काटकर हंसराज हंस को टिकट दिया है. जिसके बाद उदित राज कांग्रेस में चले गए लेकिन अब बीजेपी अपने पूरे दल-बल के साथ चुनावी रण में उतर रही है.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी अमित शाह और राजनाथ सिंह की रैली में कुर्सियां खाली रह गई थी. इसके लिए पदाधिकारियों को चेतावनी देने की भी खबर थी.