नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद लोगों में डर और भी ज्यादा बढ़ गया है. लोगों में डर है कि अब आम लोगों के साथ-साथ अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. दिल्ली के जहांगीरपुरी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आने के बाद अब रोहिणी के बाबा भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अस्पताल में सफाई कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड और नर्सिंग ऑर्डरली विभाग के 6 लोगों को कोरोना संक्रमण पाया गया है. जिन्हें अब क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने की बात की जा रही है.
अस्पताल के सफाई कर्मियों, सुरक्षा गार्ड और नर्सिंग ऑर्डरली विभाग के लोगों ने अस्पताल के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की और मांग की जब डॉक्टर और अन्य लोगों को होटलों की व्यवस्था की जा रही है. तो इनके लिए भी क्वॉरंटाइन सेंटर में इस तरह की व्यवस्था की जाए. अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को सुल्तानपुरी इलाके के क्वॉरंटाइन सेंटर में जहां पर जमाती ठहरे हुए हैं. वहां भेजने की बात की जा रही है. जिसकी वजह से इन लोगों में डर और दहशत का माहौल पैदा हो गया है.
'नौकरी से हटाने की मिलती है धमकी'
इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने प्रशासन ने सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सुल्तानपुरी के क्वॉरंटाइन सेंटर में भेजने की बात पर अस्पताल के गार्ड और बाकी लोग भड़क गए . जिसके बाद इन्होंने अस्पताल में जमकर बवाल किया. साथ ही कर्मचारियों ने बताया कि जब ये लोग अपनी मांग लेकर अस्पताल के बड़े अधिकारियों के पास जाते हैं तो इन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी तक भी दी जाती है. अस्पताल के कुछ कर्मचारियों का आरोप भी है कि इनके लिए सुविधाओं की मांग को लेकर अपने साथियों का विरोध प्रदर्शन में साथ दे रहे लोगों को नौकरी से हटाने की धमकी देकर तितर-बितर किया गया.
एलएनजेपी अस्पताल के क्वॉरंटाइन सेंटर में जाएंगे
अब ये कर्मचारी यहां से चले गए हैं और कोरोना संक्रमित लोगों को क्वॉरंटाइन सेंटर में भेजने की तैयारी की जा रही है. कर्मचारी काफी डरे हुए हैं और काफी देर तक अधिकारियों से बात करने के बाद अब इन लोगों को एलएनजेपी अस्पताल के क्वॉरंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है.