नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अक्सर सरकारी कामकाज और विकास कार्यों में प्रशासन की लापरवाही और अनियमितता की खबर सामने आती रहती है. विकास कार्यों में अनियमितताओं का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है. कुछ ऐसा ही मामला दिल्ली के मंगोलपुरी में सामने आया है, जहां पर स्थानीय निवासी और एक सामाजिक कार्यकर्ता ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.
दरअसल, एक सामाजिक कार्यकर्ता ने यह आरोप लगाया है कि मंगोलपुरी विधानसभा में हो रहे नालियों के निर्माण कार्य में प्रशासन की तरफ से अनियमितता बरती जा रही है. सामाजिक कार्यकर्ता राजा जाटव ने आरोप लगाते हुए कहा कि नालियों के निर्माण कार्य में पुराने मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो निश्चित रूप से भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है. जाटव ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचार में निश्चित रूप से स्थानीय विधायिका राखी बिडलान की भूमिका भी संदेह के घेरे में है.
बताया कि इस बाबत उन्हें एलजी और सीएम सहित कई विभाग को शिकायत की है, लेकिन अब देखना यह होगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने ही विधायक पर क्या कार्यवाही करते हैं. राजा जाटव ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने बाहरी जिला पुलिस कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई है और अब उन्हें कार्यवाही का इंतजार है.
इसे भी पढ़ें: एनडीएमसी ने वित्त वर्ष 23-24 के लिए स्वास्थ्य लाइसेंस शुल्क में बढ़ोतरी की
फिलहाल शिकायतकर्ता राजा जाटव का कहना है कि यह केवल मंगोलपुरी विधानसभा का मामला नहीं है, बल्कि पूरी आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि मंगोलपुरी इलाके में हो रहे विकास कार्य पर लगाए जा रहे यह अनियमितता के आरोपों में कितनी सच्चाई है.
इसे भी पढ़ें: Gang Busted: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार