नई दिल्ली: पालम गांव में हुई एक हत्या के मामले के सजा पाए आरोपी और पैरोल जंपर बदमाश प्रमोद उर्फ मोदी की तलाश में जुटी द्वारका सेक्टर 23 के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान पोचनपुर के गौरव के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश से पुलिस पूछताछ की जिसमें पता चला कि ये हथियार गौरव कुमार को प्रमोद ने ही मुहैया करवाई थी. पुलिस आरोपी की निशानदेही पर फरार चल रहे आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: दो बच्चों की हत्या के बाद महिला ने फांसी लगाकर दी जान
बता दें कि फरार चल रहा पैरोल जंपर बदमाश प्रमोद उर्फ मोदी हत्या के आरोप में सजा पा चुका है. जो पुलिस की गिरफ्त से काफी समय से फरार चल रहा है. डीसीपी के अनुसार इंस्पेक्टर पवन तोमर की देखरेख में सब-इंस्पेक्टर विवेक मंदौला, ASI रंधावा की टीम को इसके बारे में जानकारी मिली थी. उसी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने द्वारका सेक्टर-20 में ट्रैप लगाकर इसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
वहीं, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ और जांच में जुट गई है और फरार चल रहे आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.