नई दिल्ली: कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने इलाके में स्नैचिंग और लूट करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जो सड़क से अकेले जा रहे लोगों के साथ स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देता था.
चोरी के फोन के साथ आरोपी गिरफ्तार
उत्तरी जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोन्स ने बताया कि कश्मीरी गेट थाना पुलिस को 22 मार्च को हापुड़ के रहने वाले वसीम ने बताया कि वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता है और दिल्ली किसी काम से आया था.
वह रिट्ज सिनेमा के पास बस का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान एक युवक आया और उसका फोन चोरी कर भाग गया.
पीड़ित की शिकायत के आधार पर कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस टीम ने जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया.
आरोपी पर पहले से 5 मामले दर्ज
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम शैलेंद्र है और वह चोरी का आदी है. वह चोरी, स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है उसके ऊपर पांच मामले भी दर्ज हैं और 2019 के नवंबर महीने में जेल से बाहर आया है.
फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपी से मोबाइल फोन बरामद कर जेल भेज दिया है.