नई दिल्ली: दिल्ली में महिलाओं से मोबाइल लूटने वाला फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है. आरोपी जब पकड़ा गया तो उसने अंग्रेजी में एप्लिकेशन लिख दी. पूछताछ में पता चला कि उसने मोबाइल अनलॉक करने का तरीका यूट्यूब से सीखा था. और फिर दोस्त के साथ मिलकर महिलाओं को लूटने लगा. उसे अंग्रेजी पढ़ते और लिखते देखकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए. गिरफ्तार जावेद ने बताया कि वह पहले अकाउंट का काम करता था. फिर शॉर्टकट के चक्कर में पैसा कमाने के लिए जाहिद के साथ मिलकर मोबाइल छीनने लगा.
महिलाओं से मोबाइल छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि AATS की पुलिस टीम ने जावेद और जाहिद को गिरफ्तार करने के बाद आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए हैं. जिसमें से तीन के बारे में पुलिस को जानकारी भी मिल गई है. पूछताछ में पता चला कि जावेद ने यूट्यूब पर जाकर पहले यह सीखा कि मोबाइल को अनलॉक कैसे किया जाता है. उसके बाद उसने अपने साथी जाहिद के साथ मिलकर लेडीस को टारगेट करने लगा और उनसे मोबाइल फोन छीनने लगा.
ये भी पढ़ें- सुल्तानपुरी: डिविजनल मजिस्ट्रेट का नोटिस, 600 अवैध झुग्गियां तोड़ी जाएंगी
आरोपी बोलता और लिखता है फर्राटेदार अंग्रेजी
एक वारदात के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली थी. उसी फुटेज की मदद से पुलिस को वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक का नंबर मिल गया. उसके बाद एसीपी ऑपरेशन जयपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर हरकेश गाबा, सब इंस्पेक्टर राजपाल, एएसआई दिनेश आदि की टीम ने फिर इन दोनों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. इनकी गिरफ्तारी से बुराड़ी, कश्मीरी गेट, बड़ा हिंदू राव, वजीराबाद आदि थानों के 9 मामलों का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है.
ये भी पढ़ें- बेगमपुर: नाबालिग लड़की की हत्या में फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा