ETV Bharat / state

Ram Navami Violence: भगवा झंडे का अपमान करने वाला आरोपी गिरफ्तार, धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

भगवा झंडे का अपमान करने वाला आरोपी गिरफ्तार
भगवा झंडे का अपमान करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 2:16 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में राम नवमी के दिन भगवा झंडे का अपमान करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. मामला शास्त्री पार्क इलाके का बताया जा रहा है, जहां राम जन्मोत्सव के दिन सड़कों पर भगवा झंडे लगाए गए थे. इस दौरान एक युवक ने हिंदू धार्मिक ध्वज का अपमान किया. शिकायतकर्ता के बयान पर पुलिस ने मामले की पड़ताल की और वारदात में दोषी पाए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान अजीम के रूप में की गई है.

उत्तरी पूर्वी जिले के डीसीपी जॉय टर्की ने बताया कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने व भड़काने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि रामनवमी के दिन आरोपी अजीम ने भगवा झंडे का अपमान किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की पड़ताल कर रही है. बता दें कि इस साल दिल्ली पुलिस की इजाजत न मिलने के बावजूद हिंदू संगठनों ने भारी संख्या में एकजुट होकर रामनवमी के दिन विशाल रैली निकाली थी.

ये भी पढ़ें: Husband killed his wife: उम्रभर साथ देने वाले ने ही छीनी सांसे, गला दबाकर की हत्या

बिना इजाजत के निकाला था जुलूस: बता दें कि गुरूवार को हनुमान जयंती है. हनुमान जयंती के अवसर पर भी बीते साल 16 अप्रैल को उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. झड़प के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था.

ये भी पढ़ें: नारायणा ब्लाइंड मर्डर केस: मास्टरमाइंड आरोपी महिला सहित कुल 6 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में राम नवमी के दिन भगवा झंडे का अपमान करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. मामला शास्त्री पार्क इलाके का बताया जा रहा है, जहां राम जन्मोत्सव के दिन सड़कों पर भगवा झंडे लगाए गए थे. इस दौरान एक युवक ने हिंदू धार्मिक ध्वज का अपमान किया. शिकायतकर्ता के बयान पर पुलिस ने मामले की पड़ताल की और वारदात में दोषी पाए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान अजीम के रूप में की गई है.

उत्तरी पूर्वी जिले के डीसीपी जॉय टर्की ने बताया कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने व भड़काने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि रामनवमी के दिन आरोपी अजीम ने भगवा झंडे का अपमान किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की पड़ताल कर रही है. बता दें कि इस साल दिल्ली पुलिस की इजाजत न मिलने के बावजूद हिंदू संगठनों ने भारी संख्या में एकजुट होकर रामनवमी के दिन विशाल रैली निकाली थी.

ये भी पढ़ें: Husband killed his wife: उम्रभर साथ देने वाले ने ही छीनी सांसे, गला दबाकर की हत्या

बिना इजाजत के निकाला था जुलूस: बता दें कि गुरूवार को हनुमान जयंती है. हनुमान जयंती के अवसर पर भी बीते साल 16 अप्रैल को उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. झड़प के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था.

ये भी पढ़ें: नारायणा ब्लाइंड मर्डर केस: मास्टरमाइंड आरोपी महिला सहित कुल 6 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.