नई दिल्लीः रोहिणी जिले की एएटीएस टीम ने दो सक्रिय स्नैचर को गिरफ्तार (AATS team of Rohini district arrested two active snatchers) किया है. दोनों की गिरफ्तारी से हाल ही में स्नेचिंग के तीन मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इनके कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन और अपराध करने के लिए इस्तेमाल एक मोटर साइकिल भी जब्त की है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के पूठ कलां निवासी अभिषेक उर्फ कुणाल और भावेश कुमार के रूप में हुई है. दरअसल सड़क और जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ रोहिणी और एएटीएस रोहिणी को सूचना विकसित करने और रोहिणी जिले में इस प्रकार के अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था. इसी कड़ी में रोहिणी जिले की एएटीएस की टीम को 16 दिसंबर एक गुप्त सूचना मिली कि साउथ रोहिणी इलाके में अपराधियों की आवाजाही है.
गुप्त सूचना पर रोहिणी जिला एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में एसआई अनिल सरोहा, एएसआई लाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मंजीत, हेड कॉन्स्टेबल हवा सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राकेश, हेड कॉन्स्टेबल सतीश, कॉन्स्टेबल योगेंद्र और सोनू की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रोहिणी जिले में जाल बिछाया और दो संदिग्धों को पकड़ा लिया. आगे की जांच के दौरान उनके कब्जे से लूटे गए तीन मोबाइल फोन और एक अपराध में इस्तेमाल मोटर साइकिल भी बरामद की गई. जिसे जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने कीर्ति नगर में एक सेंधमार को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी अभिषेक उर्फ कुणाल पहले भी नौ अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.