ETV Bharat / state

बुराड़ी की जनता को जल्द मिलेगा पानी की समस्या से छुटकारा : संजीव झा - बुराड़ी आप विधायक

बुराड़ी विधानसभा में पानी की पाइप लाइन से गंदा पानी आता है जिसके लिए इलाके में काम कराया जा रहा है. सरकार कोशिश कर रही है कि सभी को पानी मिले लेकिन पानी के संसाधन सीमित हैं. पानी की आपूर्ति को एक दिन में नहीं बढ़ाया जा सकता, सरकार पूरी कोशिश कर रही है.

संजीव झा
संजीव झा
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 4:49 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गर्मी के बढ़ते ही पानी की समस्या लोगों के सामने खड़ी हो जाती है, दिल्ली में हजारों कच्ची कॉलोनियां हैं, जिनमें आज भी पानी लोगों को पीने के लिए नहीं मिल रहा है, जो दिल्ली सरकार के लिए चिंता का विषय है. पानी की समस्या पर बात करते हुए बुराड़ी विधायक संजीव झा ने कहा कि बुराड़ी से लगातार पानी की शिकायतें मिल रही हैं, सरकार भी पानी की पूर्ति करने पर काम कर रही है ताकि लोगों को पीने के लिए पूरा पानी मिले. टैंकर भी कॉलोनियों में लगातार पानी पहुंचा रहे हैं ताकि लोगों को जल संकट का सामना नहीं करना पड़े. बुराड़ी में पानी की समस्या गंभीर समस्या है और सरकार पानी की आपूर्ति करने की योजना पर काम कर रही है.

बुराड़ी विधानसभा में पानी की पाइप लाइन से गंदा पानी आता है जिसके लिए इलाके में काम कराया जा रहा है. सरकार कोशिश कर रही है कि सभी को पानी मिले लेकिन पानी के संसाधन सीमित हैं. पानी की आपूर्ति को एक दिन में नहीं बढ़ाया जा सकता, सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इलाके का प्रतिनिधि होने के नाते जनता से यह वादा जरूर कर सकता हूं कि जो समस्या इस साल झेल रहे हैं अगले साल नहीं झेलनी पड़ेगी. आने वाले समय में 5 एमसीडी अतिरिक्त पानी बुराड़ी की जनता को मिलेगा. उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में बुराड़ी विधानसभा को कम से कम 6 घंटे एक दिन में पानी मिले, इससे आगे की उम्मीद करना बहुत मुश्किल है.

बुराड़ी की जनता को जल्द मिलेगा पानी की समस्या से छुटकारा : संजीव झा

इलाके में पानी की व्यवस्था करने के लिए विकल्प के तौर पर पानी के टैंकर लगातार भेजे जा रहे हैं और जल्दी आने वाले 2 दिनों में अतिरिक्त 2 एमजीडी पानी मिलेगा. जिसके बाद जिन इलाकों में जनता की शिकायत है कि उन्हें पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. उन इलाकों में भी पानी पहुंचेगा. लंबे समय के लिए पानी की पूर्ति के लिए बुराड़ी विधानसभा में हाइड्रोलिक रीमॉडलिंग कराई जा रही है, जिससे जनसंख्या घनत्व के हिसाब से पूरी विधानसभा में पाइप लाइन बिछाई जा सके. विधायक ने कहा कि मैं जनता से इतना वादा जरूर कर सकता हूं कि अगले चुनाव में जब वोट मांगने के लिए आऊंगा तो आपको पूरा पानी मिलेगा और पानी मिलने के बाद ही वोट करना.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जनता से कई बार वादा कर चुके हैं कि आने वाले समय में 24 घंटे दिल्ली की जनता को पाइपलाइन के द्वारा पीने का पानी मिलेगा. इस पर विधायक ने कहा कि आने वाले समय में 200 से 250 एमजीडी पानी दिल्ली की जनता को मिलेगा. आगे कोशिश की जा रही है कि 500 एमजीडी अतिरिक्त पानी बढ़ाया जाए ताकि मुख्यमंत्री का दिल्ली की जनता से किया हुआ वादा भी पूरा हो. यह वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह नहीं है जो 2029 में पूरा होगा. दिल्ली सरकार अपने वादे को इसी कार्यकाल यानी 2025 तक पूरा करेगी.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गर्मी के बढ़ते ही पानी की समस्या लोगों के सामने खड़ी हो जाती है, दिल्ली में हजारों कच्ची कॉलोनियां हैं, जिनमें आज भी पानी लोगों को पीने के लिए नहीं मिल रहा है, जो दिल्ली सरकार के लिए चिंता का विषय है. पानी की समस्या पर बात करते हुए बुराड़ी विधायक संजीव झा ने कहा कि बुराड़ी से लगातार पानी की शिकायतें मिल रही हैं, सरकार भी पानी की पूर्ति करने पर काम कर रही है ताकि लोगों को पीने के लिए पूरा पानी मिले. टैंकर भी कॉलोनियों में लगातार पानी पहुंचा रहे हैं ताकि लोगों को जल संकट का सामना नहीं करना पड़े. बुराड़ी में पानी की समस्या गंभीर समस्या है और सरकार पानी की आपूर्ति करने की योजना पर काम कर रही है.

बुराड़ी विधानसभा में पानी की पाइप लाइन से गंदा पानी आता है जिसके लिए इलाके में काम कराया जा रहा है. सरकार कोशिश कर रही है कि सभी को पानी मिले लेकिन पानी के संसाधन सीमित हैं. पानी की आपूर्ति को एक दिन में नहीं बढ़ाया जा सकता, सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इलाके का प्रतिनिधि होने के नाते जनता से यह वादा जरूर कर सकता हूं कि जो समस्या इस साल झेल रहे हैं अगले साल नहीं झेलनी पड़ेगी. आने वाले समय में 5 एमसीडी अतिरिक्त पानी बुराड़ी की जनता को मिलेगा. उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में बुराड़ी विधानसभा को कम से कम 6 घंटे एक दिन में पानी मिले, इससे आगे की उम्मीद करना बहुत मुश्किल है.

बुराड़ी की जनता को जल्द मिलेगा पानी की समस्या से छुटकारा : संजीव झा

इलाके में पानी की व्यवस्था करने के लिए विकल्प के तौर पर पानी के टैंकर लगातार भेजे जा रहे हैं और जल्दी आने वाले 2 दिनों में अतिरिक्त 2 एमजीडी पानी मिलेगा. जिसके बाद जिन इलाकों में जनता की शिकायत है कि उन्हें पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. उन इलाकों में भी पानी पहुंचेगा. लंबे समय के लिए पानी की पूर्ति के लिए बुराड़ी विधानसभा में हाइड्रोलिक रीमॉडलिंग कराई जा रही है, जिससे जनसंख्या घनत्व के हिसाब से पूरी विधानसभा में पाइप लाइन बिछाई जा सके. विधायक ने कहा कि मैं जनता से इतना वादा जरूर कर सकता हूं कि अगले चुनाव में जब वोट मांगने के लिए आऊंगा तो आपको पूरा पानी मिलेगा और पानी मिलने के बाद ही वोट करना.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जनता से कई बार वादा कर चुके हैं कि आने वाले समय में 24 घंटे दिल्ली की जनता को पाइपलाइन के द्वारा पीने का पानी मिलेगा. इस पर विधायक ने कहा कि आने वाले समय में 200 से 250 एमजीडी पानी दिल्ली की जनता को मिलेगा. आगे कोशिश की जा रही है कि 500 एमजीडी अतिरिक्त पानी बढ़ाया जाए ताकि मुख्यमंत्री का दिल्ली की जनता से किया हुआ वादा भी पूरा हो. यह वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह नहीं है जो 2029 में पूरा होगा. दिल्ली सरकार अपने वादे को इसी कार्यकाल यानी 2025 तक पूरा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.