नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रिठाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी से विधायक महेंद्र गोयल ने हाल ही में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में पास हुए छात्रों को सम्मानित किया. महेंद्र गोयल द्वारा यह कार्यक्रम उनके कार्यालय में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं और उनको सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की.
छात्रों में खुशी का महौल
इस कार्यक्रम के दौरान सम्मान प्राप्त कर रहे छात्रों के अंदर भी खुशी का माहौल देखने को मिला और छात्रों ने विधायक द्वारा उठाए गए इस कदम की जमकर सराहना की और कहा कि इससे हम बच्चों का हौसला ना सिर्फ बढ़ेगा बल्कि आगे और भी पढ़ने को उत्साहित करेगा. छात्रों ने कहा कि इस हौसला अफजाई से और भी बच्चे आगे बढ़ चढ़कर पढ़ाई करेंगे और पूरे दिल से मेहनत करेंगे.
इस मौके पर रिठाला विधानसभा से विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि इन बच्चों को सम्मानित करने का खास मकसद यही था कि इन छात्रों की हौसला अफजाई की जा सके. विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके और वह आगे दिल लगाकर पूरी मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई कर सकें और ना सिर्फ दिल्ली का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर सकें.
बहरहाल विधायक द्वारा उठाया गया कदम वाकई में सराहनीय है. इस कदम से छात्रों के अंदर पढ़ाई को लेकर और भी ज्यादा लगाव बढ़ेगा और वह आगे भी इसी तरीके से पूरी दिल और मेहनत के साथ पढ़ाई कर सकेंगे.