ETV Bharat / state

दिल्ली की मंडियों के विकास के लिए 518 करोड़ का बजट पास - टिकरी खामपुर थोक मंडी

दिल्ली की मंडियों के विकास के लिए केजरीवाल सरकार ने 517 करोड़ 94 लाख का बजट पास किया है. दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड (डीएएमबी) के अधिकारियों के साथ बैठक की. विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि बोर्ड द्वारा लिए गए सभी फैसले दिल्ली के किसानों की भलाई और मंडियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 7:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में गुरुवार को मंडियों के विकास को लेकर डीएएमबी (दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड) और एपीएमसी के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में मंडियों के विकास को लेकर बोर्ड ने कुल 517.94 करोड़ का बजट पारित किया.

पारित किए गए बजट के बारे में विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस बजट में लगभग 206.37 करोड़ रुपए एपीएमसी आजादपुर, 17.40 करोड़ रुपए फल व सब्जी मार्केट गाजीपुर, 16.31 करोड़ रुपए एफपी एंड ईएमसी गाजीपुर, 8.50 करोड़ रुपए फूल मंडी गाजीपुर, 19.70 करोड़ रुपए एपीएमसी केशोपुर, 43.02 करोड़ रुपए एपीएमसी नरेला, 4.42 करोड़ रुपए एपीएमसी नजफगढ़ के लिए और 202.19 करोड़ रुपए डीएएमबी को आवंटित किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Poster of Sisodia: दिल्ली में सिसोदिया के समर्थन में AAP ने लगाए पोस्टर, लिखा- We Miss You Manish Ji

मंत्री राय ने बताया कि टिकरी खामपुर थोक मंडी के निर्माण के साथ-साथ, फल और सब्जी मंडी और पोल्ट्री मार्किट, गाजीपुर के विकास और गाजीपुर फूल मंडी के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा. इस वर्ष 102 करोड़ 20 लाख की लागत के साथ मुर्गा मंडी, गाजीपुर का नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा. जबकि, 40 करोड़ 50 लाख की लागत से फूल मंडी, गाजीपुर का विकास किया जाएगा.

साथ ही आजादपुर मंडी में शेड नंबर 7 के नवीनीकरण के लिए 20 करोड़ का बजट भी आवंटित किए गए है. दिल्ली सरकार मंडियों के विकास, विस्तार और बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. यह सभी फैसले दिल्ली के किसानों की भलाई और मंडियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड ने ऐतिहासिक धरोहर को ध्वस्त कर बनवा दिया आलीशान बंगला, तत्कालीन CEO को नोटिस

नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में गुरुवार को मंडियों के विकास को लेकर डीएएमबी (दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड) और एपीएमसी के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में मंडियों के विकास को लेकर बोर्ड ने कुल 517.94 करोड़ का बजट पारित किया.

पारित किए गए बजट के बारे में विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस बजट में लगभग 206.37 करोड़ रुपए एपीएमसी आजादपुर, 17.40 करोड़ रुपए फल व सब्जी मार्केट गाजीपुर, 16.31 करोड़ रुपए एफपी एंड ईएमसी गाजीपुर, 8.50 करोड़ रुपए फूल मंडी गाजीपुर, 19.70 करोड़ रुपए एपीएमसी केशोपुर, 43.02 करोड़ रुपए एपीएमसी नरेला, 4.42 करोड़ रुपए एपीएमसी नजफगढ़ के लिए और 202.19 करोड़ रुपए डीएएमबी को आवंटित किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Poster of Sisodia: दिल्ली में सिसोदिया के समर्थन में AAP ने लगाए पोस्टर, लिखा- We Miss You Manish Ji

मंत्री राय ने बताया कि टिकरी खामपुर थोक मंडी के निर्माण के साथ-साथ, फल और सब्जी मंडी और पोल्ट्री मार्किट, गाजीपुर के विकास और गाजीपुर फूल मंडी के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा. इस वर्ष 102 करोड़ 20 लाख की लागत के साथ मुर्गा मंडी, गाजीपुर का नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा. जबकि, 40 करोड़ 50 लाख की लागत से फूल मंडी, गाजीपुर का विकास किया जाएगा.

साथ ही आजादपुर मंडी में शेड नंबर 7 के नवीनीकरण के लिए 20 करोड़ का बजट भी आवंटित किए गए है. दिल्ली सरकार मंडियों के विकास, विस्तार और बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. यह सभी फैसले दिल्ली के किसानों की भलाई और मंडियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड ने ऐतिहासिक धरोहर को ध्वस्त कर बनवा दिया आलीशान बंगला, तत्कालीन CEO को नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.