ETV Bharat / state

दिल्ली में इस‌ साल 43 लाख की जगह लगाए गए 47 लाख पौधे, फॉरेस्ट कवर हुआ 23.06%

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 9:04 PM IST

दिल्ली सरकार दिल्ली में पर्यावरण को सुधारने के लिए पेड़ पौधे लगाकर हरियाली को बढ़ावा दे रही है. इस मुहिम में केजरीवाल सरकार ने लक्ष्य से अधिक पौधे लगाए है. दिल्ली सरकार ने इस‌ साल पिछले साल की तुलना में 43 लाख पौधों के लक्ष्य के मुकाबले 47 लाख पौधे लगा चुकी है. वन मंत्री गोपाल राय ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जानकारी दी .

d
d

नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में शुक्रवार को पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा कि वृक्षारोपण के विशेष अभियान को लेकर 21 फरवरी को सभी संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया है. केजरीवाल सरकार के तमाम उपायों के परिणामस्वरूप दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर) में काफी इजाफा देखा गया है.

इसी दिशा में दिल्ली सरकार ने इस साल वृक्षारोपण महाअभियान के तहत लगभग 43 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था. अभी तक 47 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. दिल्ली में जहां साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसदी था, वहीं केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है. साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है.

गोपाल राय ने आगे कहा कि विभागों ने अभी तक दिल्ली में लगभग 47 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. इनमें से लगभग वन विभाग ने 10 लाख 80 हजार, डीडीए ने 5 लाख 47 हजार, एमसीडी ने 5 लाख 23 हजार, शिक्षा विभाग ने 2 लाख 73 हजार, डीएसआईआईडीसी ने 42 हजार, डूसिब ने 13 हजार, पीडब्लूडी ने 3 लाख 86 हजार, सीपीडब्लूडी ने 30 हजार, एनडीएमसी ने 7 लाख 57 हजार, दिल्ली जल बोर्ड ने एक लाख 3 हजार, उत्तरी रेलवे ने 26 हजार, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड ने 16 हजार, एनडीपीएल ने 12 हजार और बीएसईएस ने 30 हजार पौधे लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Demolition Drive: DDA ने महरौली में बने करीब 60 अवैध फ्लैट्स को तोड़ा

इसके अलावा लगभग 8 लाख पौधों का वितरण किया गया है. इस दौरान गोपाल राय ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागों से वृक्षारोपण की डिटेल प्राप्त करें कि पौधे कहां कहां लगाए गए हैं. वृक्षारोपण अभियान के तहत दिल्ली में लगाए गए पौधों की जीवित रहने की दर की जांच करने के लिए सभी संबंधित विभागों को थर्ड पार्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.

गोपाल राय ने दिल्ली के लोगो से अपील करते हुए कहा है कि दिल्ली के पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए सभी लोग अपनी सहभागिता करें. इस अभियान से ना केवल दिल्ली के हरित क्षेत्र में वृद्धि होगी, बल्कि भविष्य में प्रदूषण की समस्या से लड़ने का रोडमैप भी तैयार होगा.

इसे भी पढ़ें: 12 फरवरी को होगी विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा, एमसीडी के 6000 से अधिक छात्र होंगे शामिल

नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में शुक्रवार को पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा कि वृक्षारोपण के विशेष अभियान को लेकर 21 फरवरी को सभी संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया है. केजरीवाल सरकार के तमाम उपायों के परिणामस्वरूप दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर) में काफी इजाफा देखा गया है.

इसी दिशा में दिल्ली सरकार ने इस साल वृक्षारोपण महाअभियान के तहत लगभग 43 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था. अभी तक 47 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. दिल्ली में जहां साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसदी था, वहीं केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है. साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है.

गोपाल राय ने आगे कहा कि विभागों ने अभी तक दिल्ली में लगभग 47 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. इनमें से लगभग वन विभाग ने 10 लाख 80 हजार, डीडीए ने 5 लाख 47 हजार, एमसीडी ने 5 लाख 23 हजार, शिक्षा विभाग ने 2 लाख 73 हजार, डीएसआईआईडीसी ने 42 हजार, डूसिब ने 13 हजार, पीडब्लूडी ने 3 लाख 86 हजार, सीपीडब्लूडी ने 30 हजार, एनडीएमसी ने 7 लाख 57 हजार, दिल्ली जल बोर्ड ने एक लाख 3 हजार, उत्तरी रेलवे ने 26 हजार, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड ने 16 हजार, एनडीपीएल ने 12 हजार और बीएसईएस ने 30 हजार पौधे लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Demolition Drive: DDA ने महरौली में बने करीब 60 अवैध फ्लैट्स को तोड़ा

इसके अलावा लगभग 8 लाख पौधों का वितरण किया गया है. इस दौरान गोपाल राय ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागों से वृक्षारोपण की डिटेल प्राप्त करें कि पौधे कहां कहां लगाए गए हैं. वृक्षारोपण अभियान के तहत दिल्ली में लगाए गए पौधों की जीवित रहने की दर की जांच करने के लिए सभी संबंधित विभागों को थर्ड पार्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.

गोपाल राय ने दिल्ली के लोगो से अपील करते हुए कहा है कि दिल्ली के पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए सभी लोग अपनी सहभागिता करें. इस अभियान से ना केवल दिल्ली के हरित क्षेत्र में वृद्धि होगी, बल्कि भविष्य में प्रदूषण की समस्या से लड़ने का रोडमैप भी तैयार होगा.

इसे भी पढ़ें: 12 फरवरी को होगी विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा, एमसीडी के 6000 से अधिक छात्र होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.