नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी इलाके में घर में खेलते समय पानी में डूबने से एक 3 साल के मासूम की मौत हो गई. मृतक घर में 5 बेटियों पर इकलौता बेटा था. मृतक की पहचान आरिफ के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. फिलहाल परिवार अब गमगीन माहौल में है.
मामला किराड़ी इलाके के प्रेम नगर थाना अंतर्गत जनता एनक्लेव का है. यहां शनिवार रात को घर के ग्राउंड फ्लोर में पानी भरे होने के कारण 3 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद लोगों में नाराजगी देखने को मिली. जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे के पिता चाऊमीन लेने बाजार गए थे. घटना के समय घर में कोई भी नहीं था. 3 साल का आरिफ घर में खेल रहा था, तभी खेलते खेलते घर में भरे हुए पानी में डूब गया. घटना के बाद इलाके में स्थानीय लोगों ने शासन और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राउंड फ्लोर में जलभराव के कारण 3 वर्षीय बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इलाकों में अब तक पहले भी 4 से 5 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है. स्थानीय निवासियों ने जनप्रतिनिधि पर कई गंभीर आरोप भी लगाए, और कहा कि कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई भी कार्यवाही नहीं की है. लोगों ने कहा है कि अगर इस बार भी प्रशासन ने समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की तो स्थानीय लोग प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली का किराड़ी विधानसभा शासन और प्रशासन की लापरवाही के कारण सुर्खियों में रहता है. यहां इससे पहले भी जलभराव की चपेट में आने से कई मौतें हो चुकी है. यहां प्रशासन द्वारा बीते कई महीने से प्लॉट और मकानों में भरे पानी के समाधान को लेकर चर्चा में है, लेकिन अब तक हल नहीं निकला है. नतीजन आज फिर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें परिवार ने अपने इकलौते बेटे को खो दिया. परिवार अब अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: बाढ़ में डूबने से कई गाड़ियों के इंजन सीज, करोड़ों का नुकसान, बरतें ये सावधानियां!
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: रोहिणी के बवाना नहर में डूबने से बच्चे की मौत, जांच में जुटी पुलिस