ETV Bharat / state

3 Accused Arrested: पुलिसकर्मी से लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, 60000 रुपये व अन्य चीजें बरामद

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 1:23 PM IST

दिल्ली में पुलिस ने दो बदमाशों सहित एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को चाकू मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इनके पास से लूटे गए सामान के साथ 60 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.

Two miscreants and receiver arrested
Two miscreants and receiver arrested
सागर सिंह कलसी, डीसीपी

नई दिल्ली: दिल्ली में बदमाशों से आम आदमी ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मी भी परेशान हैं. दरअसल 29 मार्च को सिग्नेचर ब्रिज के पास लघुशंका कर रहे पुलिसकर्मी को बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया और मोबाइल फोन समेत कई अन्य चीजें भी लूट ली थी. इसपर उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों आरोपियों के साथ रिसीवर आबिद उर्फ कालू को भी गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिसकर्मी का फोन, पर्स और साठ हजार रुपए बरामद किए हैं.

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, ट्रैफिक पुलिस के मॉडल टाउन सर्कल में तैनात हवलदार मोहित 29 मार्च की शाम अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे. इसी दौरान सिग्नेचर ब्रिज के पास वे लघुशंका करने के लिए रुके, तो दो बदमाश उनके पास आए और लूटपाट करने की कोशिश करने लगे. जब पुलिसकर्मी ने इसका विरोध किया, तो एक बदमाश ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया. इतना ही नहीं, बदमाशों ने पुलिसकर्मी के बैंक खाते से ई-वॉलेट, एटीएम कार्ड और उनके सिम कार्ड का प्रयोग करते हुए 63 हजार रुपये भी निकाल लिए. उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सर्विलांस की मदद से वारदात में शामिल दो आरोपी, आरिफ उर्फ खुजली व अनूप उर्फ जुल्फी के साथ रिसीवर आबिद उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े 4 आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वारदात में शामिल बदमाश अनूप उर्फ जुल्फी गिरोह का सरगना है और उस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलें दर्ज हैं. वहीं वारदात में शामिल दूसरा आरोपी आबिद उर्फ कालू पर भी दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलें दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. दोनों ही बदमाश पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अन्य मामलों की पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ें-Murder Case: पत्नी की हत्या कर शव को जमीन में दबाने वाला पति गिरफ्तार, मां और भाभी भी शामिल

सागर सिंह कलसी, डीसीपी

नई दिल्ली: दिल्ली में बदमाशों से आम आदमी ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मी भी परेशान हैं. दरअसल 29 मार्च को सिग्नेचर ब्रिज के पास लघुशंका कर रहे पुलिसकर्मी को बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया और मोबाइल फोन समेत कई अन्य चीजें भी लूट ली थी. इसपर उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों आरोपियों के साथ रिसीवर आबिद उर्फ कालू को भी गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिसकर्मी का फोन, पर्स और साठ हजार रुपए बरामद किए हैं.

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, ट्रैफिक पुलिस के मॉडल टाउन सर्कल में तैनात हवलदार मोहित 29 मार्च की शाम अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे. इसी दौरान सिग्नेचर ब्रिज के पास वे लघुशंका करने के लिए रुके, तो दो बदमाश उनके पास आए और लूटपाट करने की कोशिश करने लगे. जब पुलिसकर्मी ने इसका विरोध किया, तो एक बदमाश ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया. इतना ही नहीं, बदमाशों ने पुलिसकर्मी के बैंक खाते से ई-वॉलेट, एटीएम कार्ड और उनके सिम कार्ड का प्रयोग करते हुए 63 हजार रुपये भी निकाल लिए. उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सर्विलांस की मदद से वारदात में शामिल दो आरोपी, आरिफ उर्फ खुजली व अनूप उर्फ जुल्फी के साथ रिसीवर आबिद उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े 4 आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वारदात में शामिल बदमाश अनूप उर्फ जुल्फी गिरोह का सरगना है और उस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलें दर्ज हैं. वहीं वारदात में शामिल दूसरा आरोपी आबिद उर्फ कालू पर भी दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलें दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. दोनों ही बदमाश पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अन्य मामलों की पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ें-Murder Case: पत्नी की हत्या कर शव को जमीन में दबाने वाला पति गिरफ्तार, मां और भाभी भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.